सोना ₹1,178 बढ़कर ₹96,286 पर पहुंचा:इस साल अब तक ₹20,124 महंगा हो चुका है, चांदी ₹96,481 किलो बिक रही

आज यानी 29 अप्रैल को सोने और चांदी में बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,178 बढ़कर ₹96,286 पर पहुंच गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹95,108 थी। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹55 बढ़कर ₹96,481 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी का भाव ₹96,426 प्रति किलो था। वहीं सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 का और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत सोने में तेजी के 3 कारण इस साल अब तक 20,124 रुपए महंगा हो चुका है सोना
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,124 रुपए बढ़कर 96,286 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,464 रुपए बढ़कर 96,481 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है सोना
अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है। 30 अप्रैल को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन हमारे देश में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग इस दिन सोने की खरीदारी करते हैं। कई लोग इस सोच के साथ सोना खरीदते हैं कि बुरे वक्त में वे इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

More From Author

दिल्ली में 8 साल से नहीं जीती कोलकाता:अरुण जेटली स्टेडियम में आज DC vs KKR; हेड टु हेड में नाइट राइडर्स आगे

सरकारी नौकरी:बिहार में 1024 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 37 साल, इंजीनियर करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *