इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। RCB इस सीजन अब तक अपने होम ग्राउंड पर 3 मैच खेली है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु के 8 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के 8 मैचों में दो जीत के साथ सिर्फ 4 अंक हैं। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने RR को उसके होम ग्राउंड पर 9 विकेट से हराया था। मैच डिटेल्स, 42वां मैच
RCB vs RR
तारीख- 24 अप्रैल
स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर राजस्थान का रिकॉर्ड बेहतर RCB और RR के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें RCB को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। 3 में बेंगलुरु और 4 में राजस्थान को जीत मिली। वहीं, 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। कोहली शानदार फॉर्म में RCB के बैटर विराट कोहली टीम टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैच में 322 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा टीम के कप्तान रजत पाटीदार और ओपनर फिल सॉल्ट भी अच्छे फॉर्म में हैं। रजत ने 8 मैचों में 221 और सॉल्ट ने 213 रन बनाए हैं। बॉलिंग में जोश हेजलवुड टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर क्रुणाल पंड्या हैं। उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। यशस्वी RR के टॉप स्कोरर राजस्थान की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है। ओपनर यशस्वी जायसवाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 307 रन बनाए हैं। वनिंदू हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। हसरंगा ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। सैमसन का खेलना मुश्किल
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आज के मैच से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन इस समय रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं और फिलहाल जयपुर में हैं। सैमसन पेट में चोट के कारण शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम की कमान रियान पराग संभालेंगे। पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 98 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 और चेज करने वाली टीम ने 53 मैच जीते। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
गुरुवार को बेंगलुरु में बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। दोपहर में धूप रहेगी और काफी गर्मी भी रहेगी। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 11 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा। राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस:हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर रोहित टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय:मुंबई के लिए हाईएस्ट सिक्स भी लगाए, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स IPL-18 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया। बुधवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। पहलगाम में हुए आतंकी अटैक को लेकर प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर उतरे। हेनरिक क्लासन ने 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया। रोहित शर्मा 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स भी लगाए। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। पूरी खबर
