सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 82,100 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 80 अंक चढ़ा; IT और बैंकिंग गिरे, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 21 जुलाई को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 80 अंक की तेजी है, ये 25,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट है। रिलायंस, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में करीब 2% की गिरावट है। टाटा स्टील, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर 1.5% ऊपर हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 में तेजी और 40 में गिरावट है। NSE का IT, सरकारी बैंकिंग और ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1% की गिरावट है। मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 18 जुलाई DIIs ने 2,104 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे शुक्रवार को 502 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (18 जुलाई) को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 5.25% नीचे बंद हुआ। BEL, कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयर में भी 2.5% गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़े। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.46% गिरा। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में भी बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है।

More From Author

सावन का दूसरा सोमवार:महाकाल में भस्म आरती, बाबा विश्वनाथ ने स्वर्ण मुकुट पहना, काशी में 5 किमी लंबी लाइन

करियर क्लैरिटी:पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स के बाद ऑप्शन; ऐसे करें MA, B.Ed एक साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *