सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80,600 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा की गिरावट; NSE के फार्मा, मेटल और मीडिया सेक्टर टूटे

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 6 मई को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, जोमैटो, सनफार्मा, NTPC, बजाज फाइनेंस 2% तक की गिरावट है। वहीं, महिंद्रा, एयरटेल और नेस्ले के शेयर में 3% तक की तेजी है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में फार्मा, मेटल, मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी में 1.5% तक की गिरावट है। वहीं, ऑटो सेक्टर में 1% की तेजी है। IPO: एथर एनर्जी के शेयर की लिस्टिंग आज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी का शेयर आज यानी 6 मई को BSE-NSE में लिस्ट हो रहा है। कंपनी का IPO 28 अप्रैल से ओपन हुआ था। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय था। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है। पूरी खबर पढ़ें ग्लोबल मार्केट में आज मिलाजुला कारोबार कल बाजार में 300 अंक की तेजी रही थी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 5 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 80,797 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 24,461 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 6.31%, बजाज फिनसर्व 3.73%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.11% और जोमैटो 2.45% चढ़कर बंद हुए। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.59% और SBI का 1.26% नीचे आ गए हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो में 1.85%, FMCG में 1.22%, मेटल में 0.96% और ऑयल एंड गैस में 1.70% की तेजी रही। जबकि, बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट रही।

More From Author

पाकिस्तानी पत्नी वाले जवान का छत्तीसगढ़ कनेक्शन:बस्तर में भी पोस्टेड रहा मुनीर, CRPF ने किया बर्खास्त, कहा- जानकारी छिपाई, ये नेशनल सिक्योरिटी के खिलाफ

यमन में हूती विद्रोहियों के बंदरगाह पर इजराइली एयरस्ट्राइक:2000 किमी दूर 20 फाइटर जेट्स से 50 ठिकानों पर बम गिराए, एयरपोर्ट अटैक का बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *