शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 79,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और केवल 2 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में गिरावट और केवल 2 में तेजी है। वहीं, NSE के सभी सेक्टोरल इडाइसेज में आज गिरावट है। सबसे ज्यादा निफ्टी MIDSMALL IT और TELECOM में 2.14%, निफ्टी IT में 1.95%, निफ्टी मेटल में 1.89% और निफ्टी PSU बैंक (सरकारी बैंकों) में 1.80% की गिरावट है। अमेरिका के नैस्डैक में 3.56% की गिरावट रही आज 5 कंपनियों के IPO ओपन हो रहे शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल बाजार में गिरावट रही थी शेयर बाजार में बुधवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80,182 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 137 अंक नीचे 24,198 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही। जबकि, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी देखने को मिली। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.24%, सरकारी बैंकों के शेयर में 1.92% और निफ्टी मेटल में 1.36% की गिरावट रही। जबकि, हेल्थकेयर, IT और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही।