सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 180 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 78,570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 180 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 5 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 0.92% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में भी तेजी यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO आज ओपन हुआ यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹ 250 करोड़ के 31,84,712 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹250 करोड़ के 31,84,712 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स 1176 अंक की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 364 अंक की गिरावट रही, ये 23,587 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट थी। जबकि, निफ्टी के 45 शेयरों में गिरावट और केवल 5 में तेजी थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में शुक्रवार को गिरावट थी। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में 3.84%, निफ्टी बैंक में 2.58%, निफ्टी IT में 2.42% और निफ्टी ऑटो में 2.07% की थी।

More From Author

उत्तराखंड में तापमान माइनस 10º, बद्रीनाथ में झरना जमा:श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, राजस्थान में बारिश के आसार

5 दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड:बंगाल में बने सिस्टम और नमी के कारण 5 डिग्री तक चढ़ा पारा; कुछ दिन ऐसा ही मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *