सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी:78800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी

शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 78,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं IT शेयर्स में आज गिरावट है। यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का आखिरी दिन
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का तीसरा और आखिरी दिन है। 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले 24 दिसंबर को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 67 अंक की गिरावट के साथ 78,472 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 25 अंक गिरा, ये 23,727 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 205 अंक की तेजी के साथ 55,023 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं क्रिसमस की छुट्टी के चलते 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद था।

More From Author

MP-UP और राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी:गुलमर्ग से भी ठंडा रहा श्रीनगर, पारा माइनस 6°; लाहौल-स्पीति में फंसे 100 टूरिस्ट को पुलिस ने निकाला

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका:बाइडेन बोले- यूक्रेनी लोगों को शांति से जीने का हक; क्रिसमस पर रूस ने दागीं 78 मिसाइलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *