सुवेंदु बोले-BJP सत्ता में आई तो ममता जेल में होंगी:कहा- CM ने संदेशखली की महिलाओं पर झूठे केस कराए; जनता और भाजपा इसे नहीं भूलेगी

कोलकाता में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली की महिलाओं पर झूठे केस किए और उन्हें गिरफ्तार किया। बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो जांच आयोग बनाया जाएगा। ममता बनर्जी को भी जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा- CM के इरादे बुरे हैं। ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संदेशखली में महिलाओं की गिरफ्तारी की साजिश रची। शाहजहां शेख जैसे नेताओं के अत्याचारों के खिलाफ विरोध करने पर महिलाओं पर झूठे आरोप लगाए और गिरफ्तार किया। सुवेंदु अधिकारी मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन में रैली संबोधित करने पहुंचे थे। एक दिन पहले ममता बनर्जी ने यहीं पर कार्यक्रम किया था। संदेशखाली की घटना के बाद पहली बार वे यहां पहुंची थीं। ममता ने कहा था कि संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन को भड़काने के लिए भारी मात्रा में पैसों का दुरुपयोग किया गया था। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। फर्जी चीजें ज्यादा नहीं चलती हैं। सुवेंदु बोले- TMC ने बशीरहाट सीट मुस्लिम वोट के कारण जीती बशीरहाट लोकसभा सीट टीएमसी ने जीती, इसके कारण मुस्लिम वोट बैंक है। संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे थी। अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से जीतेगी। क्योंकि हिंदू पहले से ही एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने टीएमसी का उत्पीड़न देखा है। ममता ने कहा था – हमें फर्जी लोगों को खत्म करना होगा
30 दिसंबर की रैली में ममता ने कहा था कि संदेशखाली में फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। मैं चाहती हूं कि संदेशखली के लोग दुनिया में नंबर 1 बनें। हमें साजिश, धमकियों और फर्जी लोगों को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास बहुत पैसा है। इस पैसे का सोर्स सही नहीं है। इसलिए उस पैसे को मत उठाओ। ये झूठ की पार्टी है। उनके झूठ से प्रभावित मत होइए।अगर संदेशखली में कुछ भी होता है तो मुझे एक सेकेंड में पता चल जाएगा। अगर मैं (दीदी) आपसे कुछ वादा करती हूं तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगी। मैं यहां के लोगों का चौकीदार हूं। ………………………………………….. ममता बनर्जी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिला तो लीड करूंगी: सपा और शिवसेना-UBT ने समर्थन किया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।’ पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

छत्तीसगढ़ में NEW YEAR का जश्न…VIDEO:DJ में थिरकते दिखे रायपुरियंस, मस्ती के मूड में नजर आईं युवतियां, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में भी धूम

देश में नए साल का जश्न:मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु तक जश्न, लाल चौक पर जुटे लोग: वाराणसी में 2024 की आखिरी गंगा आरती की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *