सावन महीने का आज पहला सोमवार है। सभी ज्योतिर्लिंगों के अलावा देश के छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक जारी है। रविवार रात से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ जमा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के तड़के सुबह 2.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन किया गया, फिर भगवान से आज्ञा लेकर चांदी का पट खोला गया। यूपी के वाराणसी में तड़के 4 बजे मंगला आरती हुई। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। बारिश के बीच रात में ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की 3 किमी लंबी लाइन लग गई। यहां भक्तों को जलाभिषेक के लिए सिर्फ 1 सेकेंड का समय मिल रहा। करीब 50 हजार यादव बंधु भी केदारघाट से जल भर कर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। अब तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर चुके हैं। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के आज सुबह 3 बजे मंदिर के गेट खोले गए। 4 बजे से कांवरियों ने जल चढ़ाना शुरू किया। हर मिनट में 180 लोग मंदिर के अंदर अरघा में जल चढ़ा रहे हैं। अब तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु जल चढ़ा चुके हैं। आज 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने का अनुमान है। मंदिर से बाहर 8KM लंबी लाइन लगी है। सावन सोमवार के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं
