साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 28 की मौत:लैंडिंग गियर में दिक्कत आई थी, रनवे पर धमाका हुआ; 181 लोग सवार थे

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक बाड़े से टकरा गई। प्लेन में सवार 181 लोगों में से 28 लोगों की जान गई है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई। इसके बाद प्लेन एयरपोर्ट की फेंस से टकराया और क्रैश हो गया। एजेंसी के मुताबिक, ‘विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 28 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।’ प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला में है। हादसे की 3 तस्वीरें… हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

More From Author

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं से कांग्रेस नाराज:कहा- परिवार के लिए सिर्फ 3 कुर्सियां रखी गईं, गन सैल्यूट के दौरान PM बैठे रहे

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना…2 दिन में गिरेगा पारा:12 डिग्री के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा, रायपुर-पेंड्रा में बारिश, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *