छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जनवरी, 2025 से फॉर्म में करेक्शन की प्रोसेस शुरू होगी, जो कि 27 जनवरी, 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आखिरी तारीख बीतने के बाद कैंडिडेट्स को दोबारा मौका देते वक्त फीस का भुगतान करना होगा। इसके लिए 500 रुपए फीस देनी होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 77840-136520 रुपए प्रतिमाह एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें….. RRB ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती निकली; 23 जनवरी से आवेदन शुरू,10वीं पास को मौका रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप D भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसका डिटेल्ड नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। ITBP हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी 81 हजार तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।