संजू सैमसन को CSK टीम में शामिल करना चाहती है:ऋतुराज के बदले हो सकता है ट्रेड; राजस्थान को 2022 में फाइनल में पहुंचाया

IPL में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि अभी तक CSK की रॉयल्स मैनेजमेंट से कोई ऑफिशियल बातचीत नहीं हुई है। क्रिकबज से बात करते हुए CSK के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, हम संजू को लेकर निश्चित रूप से सोच रहे हैं। वह एक इंडियन ओपनर हैं, विकेटकीपर भी हैं और अगर उपलब्ध हुए, तो हम जरूर उन्हें लाने पर विचार करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उनके बदले किस खिलाड़ी को ट्रेड किया जाएगा। संजू सैमसन ने बतौर कप्तान 2022 में राजस्थान को 14 साल बाद IPL फाइनल में पहुंचाया था। संजू के बदले ऋतुराज को छोड़ सकती है CSK
IPL 2025 में संजू सैमसन राजस्थान द्वारा 18 करोड़ में रिटेन किए गए पहले खिलाड़ी थे। वहीं, CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी इतने ही रुपए पर रिटेन किए गए थे। ऐसे में दोनों के बीच ट्रेड की चर्चा उठना स्वाभाविक है। लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही कह चुके हैं कि ऋतुराज को कप्तान लंबी योजना के तहत बनाया गया है। राजस्थान पर एक नहीं, कई फ्रेंचाइजियों की नजर
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के बाद हाल ही में लंदन में रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। मीटिंग में माना गया कि कई फ्रेंचाइजियों ने संजू समेत कई खिलाड़ियों के लिए रुचि दिखाई है। RR के पास संजू के अलावा ध्रुव जुरेल जैसा एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज है, जो टीम के लिए वैल्यूएबल एसेट बनकर उभरे हैं। संजू 2021 से RR के कप्तान
संजू सैमसन 2013 से राजस्थान रॉयल्स सेटअप का हिस्सा बने और 2021 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। केरल के इस बल्लेबाज ने IPL में 4000 से अधिक रन बनाए हैं और उनके नाम तीन शतक हैं। 2021 में रॉयल्स के कप्तान के रूप में उनके पहले सीजन में उन्होंने 484 रन बनाए, जिसमें कप्तान के रूप में अपने पहले IPL मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी शामिल है। IPL में ट्रेडिंग के तरीके, 3 पॉइंट्स 1. ट्रेडिंग विंडो 2 बार खुलती है 2. ट्रेड के नियम क्या हैं? 3. ट्रेड के तरीके मनोज बडाले लेंगे अंतिम फैसला
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनो बडाले ट्रेडिंग पर अंतिम फैसला लेंगे। अभी तक उनके और टीम अधिकारियों के मोबाइल पर भेजे गए मैसेज का कोई जवाब नहीं आया है। संभावना है कि संजू सैमसन की ट्रेडिंग अगर हुई भी, तो वह तभी संभव होगी जब राजस्थान को उनके बदले कोई समान मूल्य का खिलाड़ी मिले। ऐसे में CSK को बड़ा ऑफर तैयार करना पड़ सकता है।

More From Author

कर्नाटक CM पद पर फिर विवाद:डिप्टी CM शिवकुमार के करीबी MLA का दावा- 100 विधायक साथ; खड़गे बोले- CM बदलने का फैसला आलाकमान करेगा

BSP नेता ने बनाया 4000 करोड़ का ठग-साम्राज्य:रायपुर के 23 लोगों से ठगे 76 लाख, बाइक-बोट-स्कीम में 9 राज्य के 2 लाख लोगों को फंसाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *