हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 24 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 78550 के स्तर पर और निफ्टी 23750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 165 अंक की तेजी रही, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 331 अंक गिरकर 54,817 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी के साथ बंद हुआ।