शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी तय:बुमराह-सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम, 22 जनवरी को पहला मैच

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वे वनडे वर्ल्डकप फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के सूत्रों के हवाले से किया है। रिपोर्ट के अनुसार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है। टी-20 में हर्षित राणा का भी डेब्यू होगा। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। टीम सिलेक्शन की मुख्य बातें… शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया
शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेला था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं। पिछले साल जनवरी में एंकल सर्जरी कराई थी
शमी ने जनवरी-2024 में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे। भारत की टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर। ———————————————- क्रिकेट की जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट- 2026 करोड़ का नुकसान:केजरीवाल सरकार ने फैसलों पर LG की मंजूरी नहीं ली, लाइसेंस में गड़बड़ी; नेताओं को घूस

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:BHU में 12वीं पास के लिए नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी; UPSC सिविल सर्विस इंटरव्‍यू की डेट्स बदलीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *