वर्ल्ड अपडेट्स:हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी स्पेस में जाएंगी, जेफ बेजोस की मंगेतर समेत मिशन में 6 महिलाएं होंगी

मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी सोमवार को 5 महिला साथियों के साथ ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में जाएंगी। खास बात यह है कि इस उड़ान में सिर्फ महिलाएं ही होंगी। यह मिशन ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है। कैटी पेरी के साथ ब्लू ओरिजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी शामिल हैं। ब्लू ओरिजिन का रॉकेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 को टेक्सास से लॉन्च होगा। बीते 60 सालों में यह पहली बार है कि जब कोई स्पेस मिशन बिना किसी पुरुष के उड़ान भरेगा। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी। पेरी और अन्य को लेकर जाने वाला ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पृथ्वी से 100 किमी (62 मील) की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचेगा। यह करमन लाइन को पार करेगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा के तौर पर मान्यता प्राप्त है। स्पेस में रहते हुए ये सभी महिलाएं लगभग 4 मिनट तक जीरो ग्रेविटी में रहेंगी। इसके बाद कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से वापस धरती पर उतरेगा। बेजोस की मंगेतर और लेखिका सांचेज इस मिशन को लीड कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बांग्लादेशी सरकार का आदेश- इजराइल को छोड़कर हमारा पासपोर्ट पूरी दुनिया के लिए वैलिड बांग्लादेशी की यूनुस सरकार ने अपने नागरिकों के लिए इजराइल की यात्रा बैन कर दी है। नए आदेश के मुताबिक सरकार ने पासपोर्ट पर फिर से यह लिखना शुरू कर दिया है कि ‘यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है।’ इससे पहले 2021 में शेख हसीना की सरकार ने इस वाक्य को हटा दिया था। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर यह वाक्य जोड़ने के लिए कहा है। यूनुस सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया है जब हाल ही में बांग्लादेश के अलग अलग शहरों में इजराइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इजराइल ने बीते महीने 18 मार्च को सीजफायर तोड़ते हुए फिलिस्तीन पर हमले करना शुरू कर दिया था, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 3000 से ज्यादा घायल हुए थे। 17 अप्रैल को अमेरिकी में राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलेंगी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी 17 अप्रैल अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगी। इसके अगले दिन अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इटली की राजधानी रोम पहुंचेंगे। यह जानकारी मिलोनी के ऑफिस ने दी है। वेंस ईसाई धर्म की कैथोलिक संप्रदाय में विश्वास रखते हैं। मीडिया के मुताबिक वे ईस्टर संडे, जो कि कैथोलिक संप्रदाय का सबसे पवित्र त्योहार है, से पहले गुड फ्राइडे के दिन वेटिकन का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वो पोप फ्रांसिस से मुलाकात कर सकते हैं। फेसबुक स्टोर पर इंसानी हडि्डयां बेचने के आरोप में फ्लोरिडा की महिला गिरफ्तार अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 52 साल की महिला किम्बरली शॉपर को मानव अवशेषों की खरीद और बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। किम्बरली ने अपने बिजनेस ‘विकेड वंडरलैंड’ और फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए इंसानी हड्डियों और खोपड़ी की बिक्री की थी।​ ऑरेंज सिटी पुलिस विभाग के मुताबिक, शॉपर पर मानव ऊतकों यानी ह्यूमन टिश्यू के व्यापार का आरोप लगाया गया है, जो फ्लोरिडा कानून के तहत अवैध है। पुलिस ने बताया कि शॉपर ने कहा कि उसे लगा था कि ‘एजुकेशनल मॉडल’ के तहत हडि्डयों को बेचना कानूनी तौर पर वैध है।​ पुलिस ने दिसंबर 2023 में जांच शुरू हुई जब उन्हें सूचना मिली कि एक स्थानीय व्यवसाय मानव अवशेषों की बिक्री कर रहा है। सूचना देने वाले व्यक्ति ने किम्बरली के स्टोर के फेसबुक पेज से स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें अलग-अलग इंसानी हड्डियों और उनकी कीमत लिखी थी। जांचकर्ताओं को स्टोर की वेबसाइट पर ये ह्यूमन रिमेंस बिक्री के लिए लिस्टेड मिले: दो इंसानी खोपड़ी के टुकड़े- 90 डॉलर (₹7,515) एक इंसानी क्लेविकल और कंधे की हड्डी- 90 डॉलर (₹7,515) एक इंसानी पसली- 35 डॉलर (₹2,923) एक ह्यूमन वर्टिब्रा- 35 डॉलर (₹2,923) आधी इंसानी खोपड़ी- 600 डॉलर (₹50,100) अमेरिका ने यूक्रेन में गैस-पाइपलाइन का कंट्रोल मांगा, यूक्रेनी अधिकारी बोले- ये गैरवाजिब मांग अमेरिका ने यूक्रेन में एक अहम गैस पाइपलाइन पर कंट्रोल मांगा है। इससे यूक्रेन और अमेरिका के बीच मिनरल डील को लेकर तनाव और बढ़ गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने अमेरिका की इस मांगा को गैरवाजिब दबाव बताया है। शुक्रवार को अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में यह मामला उठाया गया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका चाहता है कि सरकारी एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन को यूक्रेन की इस प्रमुख प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का नियंत्रण दिया जाए। यह पाइपलाइन रूस के सुद्जा शहर से शुरू होकर यूक्रेन के उझहोरोद शहर तक जाती है। यह पाइपलाइन यूरोप तक रूसी गैस पहुंचाने का एक प्रमुख जरिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया- गलती से अल सल्वाडोर डिपोर्ट किए गए अब्रेगो गार्सिया जिंदा और सुरक्षित हैं म्यांमार के मेइकतिला शहर में रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र मांडले और नैपीदा के बीच जमीन से 10 किमी नीचे था। इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है। हालांकि ये भूकंप 15 दिन पहले म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आया सबसे बड़ा आफ्टरशॉक है। उस भूकंप में 3,649 लोगों की जान गई थी, जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा तजिकिस्तान में भी रविवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 16 किमी नीचे रहा। अमेरिका के जॉर्जिया में हिंदू फोबिया को मान्यता देने के लिए बिल पेश, ऐसा करने वाला पहला राज्य अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की असेंबली में हिंदू फोबिया और हिंदू विरोधी कट्टरता को मान्यता देने के लिए बिल पेश किया गया है। अगर यह बिल पास होकर कानून बन जाता है तो जॉर्जिया राज्य में हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जॉर्जिया हिंदू फोबिया को परिभाषित भी करेगा। हिंदू फोबिया के लिए बिल पेश करने वाला जॉर्जिया पहला अमेरिकी राज्य है। इस बिल को रिपब्लिकन सीनेटर शॉन स्टिल, क्लिंट डिक्सन और डेमोक्रेटिक सीनेटर जेसन एस्टेव्स और इमैनुएल डी. जोन्स ने मिलकर पेश किया है। इससे पहले जॉर्जिया ने 2023 हिंदू फोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था। इसमें हिंदू विरोधी कट्टरता की निंदा की गई थी। साथ ही हिंदू धर्म को दुनिया के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी बिलावल भुट्टो जरदारी चार साल के लिए दोबारा पीपीपी अध्यक्ष चुने गए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बन गए हैं। बिलावल अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। इस्लामाबाद में पार्टी हेडक्वार्टर में हुए चुनाव के बाद यह फैसला किया गया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के अलावा दूसरे पदों के लिए भी चुनाव हुए। हुमायूं खान को पार्टी का महासचिव और नदीम अफजल चन को सूचना सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आमना पिराचा को वित्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी की आंतरिक चुनावी व्यवस्था के अनुसार सभी अधिकारी चार साल के कार्यकाल के लिए चुने गए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्लेन क्रैश; दो लोग थे सवार, एक की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया। ट्विन इंजन वाले इस प्लेन में दो लोग सवार थे। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। हादसा कोलंबिया काउंटी के कोपेक इलाके के पास हुआ, जहां प्लेन कीचड़ भरे खेत में क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, मित्सुबिशी MU2B विमान कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट (हडसन के पास) की ओर जा रहा था। हालांकि एयरपोर्ट से करीब 30 मील दूर ही लेकिन कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी की अंडर शेरिफ जैकलीन साल्वाटोर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि कीचड़, खराब मौसम और बर्फ के चलते राहत और बचाव टीमों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए मौके पर एक टीम भेजी है। ———————————– 12 अप्रैल के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें

More From Author

उत्‍तराखंड में बिना मान्‍यता चल रहे 6 मदरसे सील:अवैध मदरसों पर यूपी में भी हो चुकी कार्रवाई; सुप्रीम कोर्ट ने दी थी राहत

19वें ओवर में 3 रन आउट से जीती MI:दिल्ली कैपिटल्स को सीजन में पहली हार मिली, कर्ण शर्मा को 3 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *