यूरोपीय देश स्वीडन के उप्साला शहर के एक हेयर सैलून में गोलीबारी हुई है। इसमें अब 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। स्वीडिश मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक शहर के वाक्साला स्क्वायर के पास लोगों को शाम के वक्त गोली चलने की तेज आवाजें सुनाई दी थी, जिसके बाद आम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें… पहलगाम हमले पर जयशंकर के दूसरे देशों से बात जारी, 9 घंटे में 9 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की पहलगाम आतंकी हमले पर भारत लगातार दूसरे देशों को ब्रीफ कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। पिछले 9 घंटे में जयशंकर ने 9 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर पहलगाम के आतंकी हमले पर बात की है। इन देशों में यूएई, ग्रीस, पनामा और अलजीरिया जैसे देश शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों मारे गए थे। ब्रिटिश सांसद ने सरकार से भारत को समर्थन देने के लिए कहा, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की ब्रिटेन की संसद में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत को खुला समर्थन दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। सांसद ब्लैकमैन ने ब्रिटिश लेबर सरकार से अपील की कि वह पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों का पूरी तरह समर्थन करे। इससे पहले 24 अप्रैल को भी सांसद बॉब ने ब्रिटिश संसद में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी। चीन के लियाओनिंग प्रांत के रेस्टोरेंट में आग लगी; हादसे में 22 लोगों की मौत 3 घायल चीन के उत्तरी प्रांत लियाओनिंग के लिओयांग शहर में एक रेस्टोरेंट में मंगलवार दोपहर को आग लग गई है। इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 लोग घायल हैं। जानकारी चीन के सरकारी मीडिया CCTV ने दी है। हालांकि आग की घटना के पीछे की वजह को नहीं बताया गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय अधिकारियों को जांच की आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे के दोषी लोगों को सजा दिलाने के लिए कहा है। कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की मौत, 4 दिन पहले लापता हुई थी; मौत की वजह का पता नहीं कनाडा में भारतीय स्टूडेंट वंशिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि ओटावा के भारतीय उच्चायोग ने की है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की जांच जारी है। कुछ दिनों पहले ही वंशिका लापता हुई थी। वंशिका, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देवेंद्र सिंह की बेटी थी। पंजाब के डेराबस्सी की रहने वाली वंशिका ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब ढाई साल पहले ओटावा जाकर डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था। दलाई लामा जुलाई में चुन सकते हैं अपना उत्तराधिकारी, 90वें जन्मदिन पर ऐलान करेंगे तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आगामी 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के नेता पेनपा त्सेरिंग ने बताया कि दलाई लामा इस दिन अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं। अपने उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लेने से पहले अन्य वरिष्ठ तिब्बती लामाओं और तिब्बती जनता से परामर्श करेंगे। पेनपा ने बताया कि 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने 2011 में अपने बयान में भी कहा था कि वे जुलाई में 90 वर्ष के हो जाएंगे तब अपने उत्तराधिकारी नियुक्त करेंगे। उनके 90वें जन्मदिन को ‘करुणा के वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सालभर कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। गौरतलब है कि दलाई लामा पहले ही कह चुके हैं कि उनका उत्तराधिकारी चीन से बिल्कुल नहीं होगा। वहीं चीन ने पहले कई मौकों पर यह संकेत दिए हैं कि वह खुद दलाई लामा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति कर सकता है। बलूचिस्तान में तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को एक तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक तेल टैंकर ट्रक डिपो में खड़ा था, जब उसमें आग लग गई। आग वेल्डिंग करने की वजह से लगी। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, तभी टैंकर में धमाका हो गया। इस धमाके में फायर ब्रिगेड के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास के लोग भी झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को हेलिकॉप्टर से क्वेटा रेफर किया गया है।
