भारत की शाही विरासत से जुड़ा हीरा ‘गोलकोंडा ब्लू’ पहली बार नीलामी में बिकने जा रहा है। यह 23.24 कैरेट का चमकदार नीला हीरा है, जिसे मशहूर पेरिस के ज्वेलरी डिजाइनर JAR ने एक खूबसूरत अंगूठी में जड़ा है। इसे 14 मई को जिनेवा में क्रिस्टीज नाम की नीलामी कंपनी नीलाम करेगी। इसकी कीमत 300 से 430 करोड़ रुपए (35 से 50 मिलियन डॉलर) के बीच आंकी गई है। क्रिस्टीज का कहना है कि इतने खास और शाही हीरे बहुत ही कम बार बिकने के लिए आते हैं। इसके पहले भी उन्होंने कुछ ऐतिहासिक गोलकोंडा हीरे नीलाम किए हैं, जैसे – अर्चड्यूक जोसेफ, प्रिंसी और विटेल्सबाख हीरे। गोलकोंडा ब्लू हीरा पहले इंदौर और बड़ौदा के महाराजाओं के पास था। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… गाजा में इजराइली हमले में 6 भाइयों की मौत, विस्थापितों को खाना खिला रहे थे गाजा के अल-बलाह में रविवार रात हुए इजराइली हमले में 37 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 6 भाई हैं। इनकी उम्र 10 साल से 34 साल के बीच है। ये लड़के गाजा में विस्थापित परिवार के लोगों को खाना बांट रहे थे। मारे गए इन लड़कों के पिता जकी अबु महदी ने कहा कि उनके बेटे सिर्फ लोगों की मदद कर रहे थे, किसी भी सैन्य गतिविधि से उनका कोई संबंध नहीं था। इस बीच इजराइली सेना ने दावा किया कि उनका निशाना एक मिलिट्री टार्गेट था। हालांकि गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसे गलत ठहराया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस हमले की निंदा की और गाजा में चिकित्सा सहायता की देरी से एक बच्चे की मौत की भी सूचना दी। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने से अब तक 50,944 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। ईरान में 8 पाकिस्तानी मजदूरों की गोली मारकर हत्या; बलूच नेशनलिस्ट आर्मी ने जिम्मेदारी ली ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आठ पाकिस्तानी प्रवासी मजदूरों की हत्या के मामले में पाकिस्तान ने ईरान से जांच की मांग की है। यह घटना शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सीमा के हुई। ईरानी मीडिया के मुताबिक, सभी आठ मजदूर पाकिस्तान के पंजाब से थे और वहां मैकेनिक का काम करते थे। हमलावरों ने उन्हें बांधकर गोली मार दी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच नेशनलिस्ट आर्मी (BNA) नाम के एक छोटे संगठन ने ली है। इस हमले की पाकिस्तान और ईरान दोनों ने निंदा की है। पाकिस्तान में ईरानी राजदूत रेजा अमीरी मोघादम ने कहा कि आतंकवाद पूरे इलाके के लिए एक साझा खतरा है। जेलेंस्की ने दिया यूक्रेन आने का न्योता, तो ट्रम्प बोले- यूक्रेन वॉर बाइडेन का युद्ध, मेरा नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से यूक्रेन आने के न्योते पर कहा कि रूस यूक्रेन का युद्ध बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं। दरअसल हाल ही में रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है, जिसमें 34 लोगों की मौत हुई है। इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प से कहा कि किसी भी फैसले से पहुंचने से पहले और किसी भी तरह की बातचीत से पहले, आम लोगों, सैनिकों, हॉस्पिटल और चर्चों में तबाही देखने यूक्रेन आएं। इस पर ट्रम्प ने कहा कि इस युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं मौत और तबाही को रोकने के लिए पूरी लगन से काम कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई होती, तो यह भयानक युद्ध कभी नहीं होता। राष्ट्रपति जेलेंस्की और बाइडेन ने इस लड़ाई को शुरू होने दिया। इसे शुरू होने से पहले रोकने के बहुत सारे तरीके थे। लेकिन अब यह सब बीते वक्त की बात है। अब हमें इसे जल्दी से जल्दी इसे रोकना होगा। इससे पहले ट्रम्प ने यूक्रेन के शहर सूमी पर रूसी हमले के कमतर आंकते हुए कहा था कि यह एक गलती थी। मुझे लगता है कि पूरा युद्ध एक भयानक बात है। जबकि रूस ने सूमी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है और कहा कि रूसी सेना सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमला करती है। 14 अप्रैल के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…
