वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमामना का मामला शुरू

गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया है। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू कर दी। वीडियो 26 जून का है। इसमें सीनियर एडवोकेट भास्कर तन्ना जस्टिस संदीप भट्ट के सामने मग से बीयर पीते दिख रहे हैं। जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की बेंच ने उनके आचरण को अपमानजनक बताया। अवमानना कार्यवाही के दौरान तन्ना बेंच के सामने वर्चुअली पेश न हों, कोर्ट ने इसके लिए भी आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि आदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने रखा। अगर वे अनुमति देते हैं तो इसे अन्य बेंचों के पास भी भेजा जाएगा। बेंच ने तन्ना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट बोला- सीनियर एडवोकेट के दर्जे पर पुनर्विचार की जरूरत
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह की हरकतों का असर नए वकील पर पड़ता है क्योंकि वे सीनियर वकीलों को रोल मॉडल और गाइड के रूप में लेते हैं। तन्ना का व्यवहार उन्हें दिए गए सीनियर एडवोकेट के विशेषाधिकार को अपवित्र करता है। उन्हें दिए गए सीनियर वकील के पदनाम पर पुनर्विचार की जरूरत है। कोर्ट ने रजिस्ट्री को रिपोर्ट तैयार करके अगली सुनवाई में पेश करने और वीडियो सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

More From Author

ट्रेन में सफर करना महंगा हुआ:गोल्ड की कीमत ₹1,544 बढ़कर ₹97,430 पर पहुंची, इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *