वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर्स की आज यानी 18 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग होगी। ये तीनों ही IPO निवेश के लिए 11 से 13 दिसंबर तक खुले थे। वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO टोटल 125.02 गुना सब्सक्राइब हुआ 1. वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹265-₹279 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹279 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,787 इन्वेस्ट करने थे। ग्रे मार्केट में वन मोबिक्विक का प्रीमियम 57.35%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 57.35% यानी ₹160 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹279 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹439 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। मार्च 2008 में स्थापित हुई है फिनटेक कंपनी मोबिक्विक
मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना मार्च 2008 में हुई थी। कंपनी प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसमें कस्टमर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट सहित अन्य पेमेंट कर सकते हैं। मोबिक्विक एप्लिकेशन डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी प्रोवाइड करता है, जो नए और मौजूदा दोनों कस्टमर्स के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता का विस्तार करता है। 30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स थे और 4.26 मिलियन व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं। 2. विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड विशाल मेगा मार्ट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 190 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹78 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने थे। ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट का प्रीमियम 24.36%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 24.36% यानी ₹19 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹78 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹97 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। 391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स
विशाल मेगा मार्ट की स्थापना 2001 में हुई थी। यह एक हाइपरमार्केट चैन है, जो अपैरल, ग्रॉसिरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एसेंशियल्स सहित अन्य प्रोडक्ट बेचती है। 30 सितंबर 2024 तक, देश के 391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स और 16,537 कर्मचारी थे। इसके साथ ही कंपनी मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट को बेचती है। 3. साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹522-₹549 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 27 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹549 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,823 इन्वेस्ट करने थे। जनवरी 1999 स्थापित हुई है साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड
जनवरी 1999 में स्थापित हुई साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड स्मॉल मॉलिक्यूल वाली न्यू कैमिकल केमिकल एंटीटीज पर रिसर्च, डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी बायोटेक फर्मों और ग्लोबल फार्मा कंपनियों को खास सर्विस प्रोवाइड करती है।