लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक:हरीश राठौर CM सिक्योरिटी, रवि कुर्रे कोरिया के एसपी बने; 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत 4 IPS का तबादला किया है। IPS लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। SSP संतोष सिंह को AIG पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं रवि कुर्रे कोरिया के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के अफसर हरीश राठौर को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश राठौर सेनानी VIP बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे। गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे ने आदेश जारी किया है। 1996 बैच के PSC पास आउट हैं लाल उम्मेद सिंह डॉ.लाल उम्मेद सिंह वर्ष 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं। शुरुआती दिनों में बस्तर में तैनाती हुई। इस दाैरान उन्होंने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। 2006 से लेकर 2015 तक एएसपी पद पर पद्दोन्नत होकर रायगढ़, कोरबा, रायपुर, दुर्ग जैसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर काम किया। 2015 से 2017 तक पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे। कौन हैं IPS संतोष सिंह ? छत्तीसगढ़ के आईपीएस संतोष सिंह की गिनती राज्य के सबसे अनुभवी अफसरों में होती है। अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाले संतोष सिंह को अमेरिका में IACP अवॉर्ड मिल चुका है। 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता पेशे से पत्रकार हैं। संतोष सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई नवोदय स्कूल से शुरू की। इसके अलावा उन्होंने बीएचयू से ग्रेजुएशन किया है। एमफिल करने के बाद संतोष ने 2011 में यूपीएससी क्रैक किया और आईपीएस बन गए। आईपीएस बनने के बाद संतोष सिंह रायपुर समेत कुल 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर जिले शामिल हैं। जानिए हरीश राठौर के बारे में हरीश राठौर 2001 बैच के डीएसपी के पद पर भर्ती हुए। एसडीओपी वाड्रफनगर, एएसपी की पदोन्नति के बाद राजभवन रायपुर, सुकमा, बलौदाबाजार, रायगढ़ जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दिए। देखिए पूरा आदेश- …………………….. IPS ट्रांसफर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें कवर्धा एसपी 2 महीने में दूसरी बार बदले गए:पल्लव के बाद अब राजेश अग्रवाल को हटाया गया; 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ शासन ने फिर कवर्धा SP का तबादला कर दिया है। राजेश अग्रवाल की जगह अब धर्मेंद्र छवई कवर्धा (कबीरधाम) SP की जिम्मेदारी संभालेंगे। 2 महीने पहले भी कवर्धा कांड के दौरान उस समय के SP अभिषेक पल्लव को हटाकर राजेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं:राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर

सरकारी नौकरी:बिहार विधानसभा में 183 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 13 दिसंबर तक करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *