रिश्वत मामले में अडाणी को अमेरिका से क्लीन चिट:वेरका और मदर डेयरी दूध के दाम ₹2 बढ़े, पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम

कल की बड़ी खबर दूध की कीमत से जुड़ी रही। मदर डेयरी ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, पंजाब में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध ब्रांड वेरका ने भी दूध के 1 लीटर पैकेट पर 2 रुपए बढ़ दिए हैं। दोनों ब्रांड की नई कीमतें बुधवार, 30 अप्रैल से ही लागू होंगी। वहीं, वेरका ने भी दूध के दाम में 2 प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,27,658 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले आधा (3.69%) कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,32,554 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. वेरका और मदर डेरी दूध 2 रुपए महंगा: फुल क्रीम ₹69 और टोन्ड दूध ₹56 प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू मदर डेयरी ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, पंजाब में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध ब्रांड वेरका ने भी दूध के 1 लीटर पैकेट पर 2 रुपए बढ़ दिए हैं। दोनों ब्रांड की नई कीमतें बुधवार, 30 अप्रैल से ही लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम: चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,27,658 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले आधा (3.69%) कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,32,554 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,214 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 24% कम है। पिछले साल कंपनी को 4,224 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. रिश्वत मामले में अडाणी को मिली क्लीन चिट: अमेरिकी जांच में नहीं मिले सबूत; अडाणी ग्रीन एनर्जी पर लगे ₹2,029 करोड़ की रिश्वत के आरोप अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई सबूत नहीं मिले हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को बयान में कहा कि चेयरमेन सहित कंपनी के टॉप अधिकारियों की स्वतंत्र जांच में कोई अनियमितता नहीं मिली। दरअसल, नवंबर 2024 में अडाणी समेत 8 लोगों पर सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,029 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC बजाज फाइनेंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सुंदर पिचाई को 2024 में ₹91.42 करोड़ तनख्वाह मिली: यह गूगल के एवरेज एम्प्लॉई की सैलरी से 32 गुना ज्यादा, CEO को 2023 में ₹74.98 करोड़ मिले थे दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने 2024 में 10.73 मिलियन डॉलर यानी 91.42 करोड़ रुपए सैलरी ली है। यह उनकी 2023 की सैलरी से करीब 22% ज्यादा है। 2023 में उन्होंने 8.8 मिलियन डॉलर सैलरी (74.98 करोड़ रुपए) ली थी। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 2025 के प्रॉक्सी स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं 2022 में सुंदर पिचाई को 226 मिलियन डॉलर यानी 1,925 करोड़ रुपए तनख्वाह मिली थी, जिसमें परफॉर्मेंस गोल्स से जुड़े स्टॉक ग्रांट भी शामिल थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. ओला इलेक्ट्रिक के सेल्स डिसक्लोजर की जांच कर रही SEBI: फरवरी में 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का दावा किया था; परिवहन मंत्रालय भी नोटिस दे चुका ओला इलेक्ट्रिक कंपनी इन दिनों SEBI और सरकार की निगरानी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SEBI ओला इलेक्ट्रिक के फरवरी के सेल्स डिसक्लोजर की जांच कर रही है। दरअसल, फरवरी 2025 में कंपनी ने दावा किया था कि उसने 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 28% मार्केट शेयर हासिल किया था। लेकिन सरकारी वेबसाइट VAHAN पर दर्ज आकड़ों के अनुसार फरवरी में ओला के सिर्फ 8,600 वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस बड़े अंतर पर सेबी जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. 2025 कावासाकी वर्से 650 लॉन्च, कीमत ₹7.93 लाख: स्पोर्ट्स टूरर बाइक में डुअल चैनल ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, होंडा XL750 ट्रांसलेप से टक्कर टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने मंगलवार (29 अप्रैल) को भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2025 वर्सेस 650 लॉन्च की है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल ABS, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ऑल-LED लाइटिंग और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वर्सेस 650 को हाईवे और कच्चे दोनों तरह के रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टक्कर ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट 660 और होंडा XL750 ट्रांसलेप से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
मई में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा अगला महीना यानी मई शुरू होने वाला है। इस महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 6 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत छुट्‌टी से होगी। 1 मई को मजदूर दिवस पर ज्यादातर जगह बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

More From Author

पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत 36 घंटे में अटैक करेगा:PAK सेना ने लगातार छठे दिन सीजफायर तोड़ा, मोदी ने सेनाओं को खुली छूट दी

पाकिस्तान बोला- भारत 36 घंटे में हमला कर सकता है:सूचना मंत्री ने आधी रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारे पास खुफिया जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *