रिटेल-महंगाई 6-साल के निचले स्तर पर, मार्च में 3.34% रही:थोक महंगाई भी मार्च में 2.05% पर आई; SBI का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में ये 3.34% रही। इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी। वहीं मार्च महीने में थोक महंगाई घटकर 2.05% पर आ गई है। ये 4 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले नवंबर में महंगाई 1.89% रही थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. खाने-पीने की चीजों के दाम में कमी: मार्च में महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर, 3.34% रही रिटेल इन्फ्लेशन​​​​​​​ ​​​​​​​​​​​​​​रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में ये 3.34% रही। इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी। मार्च से एक महीने पहले यानी, फरवरी में महंगाई 3.61% पर थी। सांख्यिकी मंत्रालय ने आज यानी, मंगलवार 15 अप्रैल को महंगाई के आंकड़े जारी किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. महंगाई में राहत, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं: मार्च में थोक महंगाई 2.38% से घटकर 2.05% पर आई, यह चार महीने में सबसे कम मार्च महीने में थोक महंगाई घटकर 2.05% पर आ गई है। ये 4 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले नवंबर में महंगाई 1.89% रही थी। वहीं फरवरी में महंगाई 2.38% पर थी। रोजाना की जरूरत के सामान की कीमतों के घटने से महंगाई घटी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 15 अप्रैल को ये आंकड़े जारी किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. 5 में से एक आईफोन मेड इन इंडिया: एक साल में ₹1.88 लाख करोड़ के फोन बनाए, 60% बढ़ा प्रोडक्शन मार्च 2024 से मार्च 2025 तक के 12 महीनों में एपल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.88 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन का मैन्यूफैक्चरिंग किया। पिछले साल की तुलना में इसमें 60% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान एपल ने भारत से 17.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.49 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन एक्सपोर्ट किए। वहीं, दुनियाभर में हर 5 में से एक आईफोन अब भारत में बन रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स में तेजी का अनुमान 12% घटाया: दिसंबर 2025 तक 82,000 पहुंचेगा; अमेरिका में मंदी आने पर 63,000 तक गिरेगा अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स का टारगेट 12% घटाकर 82,000 कर दिया है। इससे पहले ये टारगेट 93,000 था। हालांकि, यह लक्ष्य वर्तमान स्तर से अभी भी लगभग 7% ज्यादा है, और मॉर्गन स्टेनली का मानना ​​है कि सेंसेक्स के दिसंबर 2025 तक इस लक्ष्य तक पहुंचने की 50% संभावना है। इसके साथ ही फर्म ने कहा कि कच्चे तेल के दाम लगातार 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहने और अमेरिका में मंदी आने पर सेंसेक्स गिरकर 63,000 तक आ सकता है। तेल के दाम बढ़ने पर महंगाई में वृद्धि होगी और RBI ब्याज दरों में उम्मीद से कम कटौती करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. स्विगी ने AI-पावर्ड ऐप ‘पिंग’ लॉन्च किया: यूजर्स को हेल्थ एक्सपर्ट्स, फाइनेंशियल एडवाइजर जैसी कई प्रोफेशनल सर्विसेज मिलेंगी​​​​​​​ फूड डिलीवरी एंड क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक AI-पावर्ड ऐप ‘पिंग'(Pyng) लॉन्च किया है। इस ऐप से हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेयर की प्रोफेशनल सर्विसेज में एंट्री हो गई है। मंगलवार 15 अप्रैल को स्विगी ने इस बात की जानकारी दी है। स्विगी ने पिंग को एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस बताया है। इस ऐप को शहर के कंज्यूमर्स की बढ़ती, लेकिन पूरी न हो पाने वाली मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… SBI का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ: अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें EMI कितनी कम हो जाएगी​​​​​​​ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI से सभी तरह के लोन लेना अब सस्ता हो गया है। अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 8% से शुरू होंगी। RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% किया है। जिसके बाद बैंकों ने भी FD और लोन की ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

More From Author

कांग्रेस की ‘न्यायपथ’ पदयात्रा रद्द:रेप केस में DNA रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, 21 को CM हाउस घेरेंगे कांग्रेसी

ट्रम्प के टैरिफ से चीन की GDP 1.5% गिरी थी:बीजिंग से पहली बार नहीं भिड़ रहे ट्रम्प; पिछले कार्यकाल में ट्रेड वॉर शुरू किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *