दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली। टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। दिल्ली से केएल राहुल ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाई। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बेंगलुरु से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने 37-37 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर में बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने पारी संभाली। उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ 20 और कप्तान अक्षर पटेल के साथ 28 रन जोड़े। उन्होंने फिर ट्रिस्टन स्टब्स के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच 164 रन का टारगेट डिफेंड करने उतरी RCB को भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में ही 2 विकेट दिला दिए। उन्होंने जैक फ्रेजर मैगर्क और अभिषेक पोरेल को कॉट बिहाइंड कराया। 4 ओवर में उन्होंने महज 26 रन ही खर्च किए, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी बॉलर का साथ नहीं मिला। 4. टर्निंग पॉइंट टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने 3 ओवर में फिफ्टी लगा दी थी। चौथे ओवर में कन्फ्यूजन के चलते फिल सॉल्ट रनआउट हो गए। यहीं से टीम बिखरना शुरू हो गई और बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। चिन्नास्वामी की बैटिंग पिच पर RCB का स्कोर 163 तक ही पहुंच सका। 5. पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में है दिल्ली लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप और चेन्नई के नूर अहमद के पास पर्पल कैप है। बेंगलुरु को हराकर दिल्ली ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम 8 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। देखें पॉइंट्स टेबल…
