ओडिशा के एक व्यापारी का रायपुर के पॉश मार्केट से सरेआम अपहरण की अफवाह उड़ी है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ओडिशा के झारसुगुड़ा से रायपुर के श्री शिवम शोरूम में खरीदारी करने आया था। इस दौरान यहीं से ओडिशा पुलिस उठा ले गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक शुरूआती अफवाह यह उड़ी थी कि बदमाश व्यापारी को कार में जबरन बैठाकर ले गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की गई। हालांकि कुछ ही देर में मामला साफ हो गया। जिन्हें किडनैपर बताया जा रहा था वह पुलिस वाले निकले। कारोबारी पर ओडिशा में ठगी का आरोप है, इसलिए पुलिस उठाकर ले गई है।
