रायपुर में ओडिशा के कारोबारी के अपहरण की अफवाह:श्री शिवम शोरूम से उठा ले गए पुलिसवाले, सिविल ड्रेस में पहुंचे थे पुलिसकर्मी

ओडिशा के एक व्यापारी का रायपुर के पॉश मार्केट से सरेआम अपहरण की अफवाह उड़ी है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ओडिशा के झारसुगुड़ा से रायपुर के श्री शिवम शोरूम में खरीदारी करने आया था। इस दौरान यहीं से ओडिशा पुलिस उठा ले गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक शुरूआती अफवाह यह उड़ी थी कि बदमाश व्यापारी को कार में जबरन बैठाकर ले गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की गई। हालांकि कुछ ही देर में मामला साफ हो गया। जिन्हें किडनैपर बताया जा रहा था वह पुलिस वाले निकले। कारोबारी पर ओडिशा में ठगी का आरोप है, इसलिए पुलिस उठाकर ले गई है।

More From Author

₹2,000 से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं:वित्त मंत्रालय ने GST लगाने की रिपोर्ट्स को फेक बताया; पिछले महीने इंसेंटिव स्कीम बढ़ाई थी

चहल की शानदार स्पिन बॉलिंग ने बदला मैच:14 ओवर के मैच में RCB 95 रन बना सकी, पंजाब 5 विकेट से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *