शीतकालीन सत्र के 16वें दिन सोमवार को राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा की शुरुआत की। विपक्ष की ओर से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु खड़गे चर्चा की शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चर्चा में हिस्सा लेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संसद के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर संविधान पर चर्चा कराने की मांग की थी। लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा हो चुकी है। PM मोदी ने शनिवार को चर्चा के दौरान लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने सदन में 11 संकल्प रखे थे। वहीं, लोकसभा में सोमवार को एक देश-एक चुनाव को लेकर बिल पेश नहीं हुआ। लोकसभा की संशोधित लिस्ट ऑफ बिजनेस (कार्यसूची) से रविवार को इसे हटा दिया गया था। इससे पहले 13 दिसंबर की जारी लिस्ट में एक देश-एक चुनाव से जुड़े दो बिल पेश किए जाने की सूचना थी। अब यह बिल मंगलवार को पेश किया जा सकता है।