मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया। वहीं भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। दरगाह कमेटी ने उस हिस्से में लोगो की आवाजाही बंद कर दी है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। पिछले दिनों हिमाचल के मंडी में 16 जगहों में बादल फटा, जिसमें 11 की मौत हो गई थी। वहीं 34 लोग अब भी लापता हैं। इधर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बुधवार को सी-फ्लड नामक वेब-आधारित फ्लड फोरकास्टिंग सिस्टम शुरू किया। यह बाढ़ आने से दो दिन पहले गांवों को अलार्म बजाकर अलर्ट कर सकता है। फिलहाल यह सिस्टम 2-डी हाइड्रोडायनामिक मॉडल का इस्तेमाल करके महानदी, गोदावरी और तापी नदी घाटियों के लिए रियल टाइम बाढ़ का मैप और वॉटर लेवल का पूर्वानुमान प्रदान करता है। मंत्री पाटिल ने सीडब्ल्यूसी और उससे जुड़े संस्थानों को बाढ़ पर स्टडी के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार करने और सभी प्रमुख नदी घाटियों तक कवरेज का विस्तार करने का भी निर्देश दिया। देशभर में हो रही बारिश की तस्वीरें… देशभर में 2 जुलाई को हुई बारिश मैप में देखिए… देशभर में बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
