मोदी ने कमिश्नर से पूछा-गैंगरेप केस में क्या हुआ:वाराणसी एयरपोर्ट पर ही ली केस की जानकारी, कहा- दोषियों पर सख्त एक्शन हो

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। यह घटना 15 दिन पहले की है। कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीनों और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है। दरअसल, वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी। एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से मेहंदी गंज पहुंचे। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उन्हें कमल छतरी भेंट की। पीएम ने यहां 3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अब पीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम बनने के बाद मोदी का यह काशी का 50वां दौरा है। वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब ढाई घंटे रहेंगे। वाराणसी छात्रा गैंगरेप केस 18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। इसके बाद छात्रा बदहवास हालात में घर पहुंची और उसने पूरी कहानी बताई। पीएम के काशी दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….

More From Author

धोनी संभालेंगे कप्तानी, CSK के लिए करो या मरो मैच:आज CSK vs KKR, चेन्नई के लिए लगातार 4 हार का सिलसिला तोड़ना जरूरी

सोना ऑल टाइम हाई पर, ₹2,913 बढ़कर ₹93,074 पहुंचा:चांदी ₹1,958 बढ़कर ₹92,627 प्रति किलो; गोल्ड इस साल अब तक ₹16,900 महंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *