मैनपाट में ‘लाकड़ा’ की चटनी चखेंगे शाह-नड्डा:CM,10 मंत्री और 10 सांसद समेत 44 विधायक की ट्रेनिंग; कांग्रेस बोली- करप्शन दबाने का प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस दौरान नेताओं को लाकड़ा की देसी चटनी परोसी जाएगी। सरगुजियाई मिलेट्स दिए जाएंगे। इस जगह से प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होंगे। समापन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। प्रशिक्षण शिविर में 3 दिनों तक पूरी सरकार यानी मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 बीजेपी सांसद भी मौजूद रहेंगे। लोकल फूड से होगा स्वागत, हर दिन कुछ ऐसा होगा शेड्यूल सरगुजा की जमीं पर नेताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन अंचल के लोकल फूड खिलाने का बंदोबस्त किया गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया यहां प्रचलित लकड़ा फूल की चटनी भी हम राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसेंगे। सरगुजा के मिलेट्स भी भोजन का हिस्सा होंगे। हर दिन सुबह मैनपाट की वादियों के सुंदर नजारों के बीच नेता योग करेंगे। इसके बाद हेल्दी नाश्ता परोसा जाएगा। इसके बाद सेशन शुरू होंगे। शाम को सत्र खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का आयोजन होगा। शिविर में आए नेता मैनपाट के तिब्बती मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता को देखने भी जाएंगे। सिर्फ चुने हुए नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ चुने हुए नेताओं को बुलाया गया है। सांसद और विधायक ही ट्रेनिंग में बुलाए गए हैं। इस वजह से इस पूरे प्रशिक्षण शिविर में सरकारी कामकाज, योजना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। जनता से नेता कैसे कनेक्ट रहें पूरी ट्रेनिंग इसी पर फोकस होगी, ताकि फिर से जब चुनाव में भाजपा जाए तो भाजपा को सपोर्ट मिले और वोट भी। सरगुजा ही क्यों सत्ता में आने के बाद भाजपा बस्तर और सरगुजा में इस तरह के आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री खुद बड़ी सरकारी बैठकें बस्तर में कर चुके हैं। सरगुजा के आदिवासियों को भाजपा के साथ साधने का मकसद भाजपा लिए हुए है। मीडिया से चर्चा में इसे लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी कह चुके हैं कि ऐसे आयोजनों से लोकल जगहों को वहां की संस्कृतियों को पहचान मिलती है वो जगह चर्चा में आती हैं। इस वजह से ये शिविर सरजुगा में लगाया जा रहा है। भ्रष्टाचार की रकम को कैसे हजम किया जाए, इसके लिए प्रशिक्षण- कांग्रेस वहीं प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में सरकार है। चरम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ये प्रशिक्षण शिविर इसलिए है, ताकि भ्रष्टाचार की रकम को कैसे हजम किया जाए। मीडिया के सामने बात न आ पाए इसलिए ये पॉलिटिकल टूरिज्म हो रहा है। संगठित भ्रष्टाचार काे दबाने की सुनियोजित ट्रेनिंग इसमें दी जाएगी।

More From Author

दावा- राफेल के खिलाफ चीन ने झूठा कैंपेन चलाया था:भारत-पाक संघर्ष के दौरान फेक फुटेज का इस्तेमाल किया; चीन बोला- आरोप झूठा

भारत की घर से बाहर सबसे बड़ी जीत:शुभमन बर्मिंघम टेस्ट जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान, आकाशदीप ने 10 विकेट लिए; रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *