मुंबई कुर्ला बस हादसा- अबतक 7 की मौत, 24 घायल:ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था

मुंबई के कुर्ला में BEST की बस ने सोमवार रात 30 लोगों को कुचल दिया। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। हादसे में अबतक 7 की मौत हो चुकी है। 23 घायलों का इलाज चल रहा है। इन्हें सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है। BEST की इन बसों का संचालन BMC के तहत किया जाता है। अब यह खबर सामने आई है कि बस का ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वह देर रात से हिरासत में था। यह माना जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह पर ऐक्सलरेटर दबा दिया था। इसी वजह से हुई यह दुर्घटना। शिवसेना विधायक का दावा- ड्राइवर ने घबराहट में एक्सेलरेटर दबा दिया शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया जिससे बस की स्पीड बढ़ गई। वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को रौंद दिया। 4 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं। हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें… चश्मदीद बोले- टक्कर मारने से पहले बस लहरा रही थी
हादसे के वक्त मौजूद रहे चश्मदीद जैद अहमद ने बताया, वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। जैद दौड़कर वहां पहुंचे और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। उन्होंने अपनी आंखों के सामने कुछ लाशें भी देखीं। इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें भाभा अस्पताल ले गए। उनके दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की। तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर लिया था
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है। —————————————————- बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत:20 से ज्यादा घायल: बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी महाराष्ट्र के गोदिंया में 10 दिन पहले एक बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा यात्री घायल थे। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर होंगे:IRCTC वेबसाइट में दिक्कत, शाम 4 बजे तक नया अकाउंट नहीं बनेगा; पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया:प्लेइंग-11 नियमों का उल्लंघन किया; लीग से जुड़े अकरम, तेंदुलकर, गावस्कर जैसे नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *