महिला सरपंच को गला काटकर मार डाला:चेहरे-गर्दन-सिर में हो गए गड्ढे, नहाते वक्त धारदार हथियार से हमला, परिजन बोले- किसी से दुश्मनी नहीं थी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त गाल, कान,चेहरे और सिर के आसपास वार किया गया है, जिससे शरीर में गड्ढे हो गए हैं। मामला तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाली सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। वह 23 फरवरी को डोंगादरहा पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच थी। वारदात के बाद आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला।हत्यारे फरार हो गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, मंगलवार को सरपंच प्रभावती सिदार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर की बाड़ी के पास नहा रही थीं। इस दौरान घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर में सूनेपन का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावर हथियार लेकर घर में घुस गए। हत्यारों ने प्रभावती पर लगातार धारदार हथियारों से वार किया और भाग गए। बाड़ी के पास मम्मी उल्टा गिरी हुई थी मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने बताया कि जब हमने घर आकर देखा तो मम्मी उल्टी पड़ी थी। हम मम्मी को तुरंत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मम्मी के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। राजनीति से जुड़ी हो सकती है हत्या की वजह बताया जा रहा है कि प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार पहले सरपंच रह चुके हैं। सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे। हाल ही में प्रभावती ने चुनाव जीतकर सरपंच का पद संभाला था। ऐसे में यह हत्या चुनावी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। जशपुर ASP अनिल सोनी ने बताया कि महिला के गले और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। मौके पर FSL के अधिकारी, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम जांच में जुटी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के सामने कई सवाल हत्या को लेकर पुलिस कई पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और क्यों मारे हैं। पुलिस का मानना है कि हमलावरों को प्रभावती के बारे में सबकुछ जानकारी थी, क्योंकि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। …………………… हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पत्थर-सब्बल-लाठी से पीट-पीटकर किसान को मार डाला, LIVE VIDEO:पड़ोसी ने बेटों संग मिलकर की हत्या; बिलासपुर में रास्ता बनाने को लेकर हुआ विवाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पड़ोस के एक ही परिवार के चार लोगों ने मिलकर पत्थर, लाठी और सब्बल से किसान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कब्जे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में श्याम अंचल उसकी पत्नी और दो बेटों को गिरफ्तार किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल:TDP और JDU बिल पर सरकार के साथ; कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने व्हिप जारी किया

यूपी करेंट अफेयर्स – 2 अप्रैल:उत्तर प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई, ‘टाइगर ट्रायम्फ 2025’ युद्ध अभ्यास शुरु हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *