मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं:भारतीय मूल के सबीह खान बने एपल में COO; भारत में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू

कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जुड़ी रही। स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने का आखिरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिल गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। स्टारलिंक तीसरी कंपनी है, जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑपरेट करने का लाइसेंस मिला है। वहीं एपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। वो इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। जेफ 2015 से इस पद पर हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं:हाईस्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगी स्टारलिंक, दावा- दूरदराज के इलाकों में भी नेटवर्क मिलेगा इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने का आखिरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिल गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।स्टारलिंक तीसरी कंपनी है, जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑपरेट करने का लाइसेंस मिला है। इससे पहले वनवेब और रिलायंस जियो को मंजूरी मिली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. भारतीय मूल के सबीह खान एपल में COO बने:पिचाई और नडेला जैसे लीडर्स की लिस्ट में शामिल, टिम कुक बोले- सबीह एक शानदार स्ट्रैटजिस्ट एपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। वो इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। जेफ 2015 से इस पद पर हैं।सबीह ने मुरादाबाद जैसे छोटे शहर से निकलकर टेक्नोलॉजी की दुनिया में ये मुकाम हासिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी आज हड़ताल पर:बैंक और डाकघर में काम पर असर, कोलकाता-भुवनेश्वर में रेलवे ट्रैक जाम किया बैंक, बीमा, डाक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज आज यानी 9 जुलाई को देश में कई जगहों पर प्रभावित है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने हड़ताल बुलाई है। यूनियन का दावा है कि देशभर में 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इलॉन मस्क के AI चैट-बॉट ने हिटलर की तारीफ की:ग्रोक ने यहूदी विरोधी बयान दिए; कहा- पॉलिटिक्स, फाइनेंस में इनकी आबादी से ज्यादा हिस्सेदारी इलॉन मस्क की कंपनी xAI का चैट बॉट ग्रोक एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार ग्रोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर हिटलर की तारीफ में और यहूदी विरोधी बातें लिख दीं। इस पर X यूजर्स ने भारी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. भारत में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू:टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ताइवान की कंपनी मिलकर चिप बनाएगी; दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाला भारत का पहला प्लांट शुरू हो गया है। ये प्लांट टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ताइवान की कंपनी पावर-चिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन (PSMC) के साथ मिलकर शुरू किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में बदलाव किया:999 दिनों की ग्रीन डिपॉजिट पर अब 6.7% और सेविंग डिपॉजिट पर 2.50% ब्याज बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रीन डिपॉजिट और सेविंग डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। रेपो रेट में हालिया बदलाव के बाद बैंक ने 999 दिनों की ग्रीन डिपॉजिट पर ब्याज दर को सालाना 7% से घटाकर 6.7% कर दिया है। यह दर 1 लाख से 10 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर लागू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

More From Author

IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से:लॉर्ड्स में 3 मैच जीता है भारत; आर्चर 4 साल बाद टेस्ट खेलेंगे, बुमराह भी वापसी करेंगे

ट्रम्प पर हमला- सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड:लापरवाही का आरोप, पिछले साल कान को छूकर निकली थी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *