मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा:नई कीमतें 1 मई से लागू होंगी, गोल्ड ₹67 और ताजा ₹55 प्रति लीटर मिलेगा

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें कल यानी गुरुवार, 01 मई से लागू होंगी। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। तीन महीने पहले अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे तीन महीने पहले 24 जनवरी को अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी। वेरका और मदर डेरी ने भी दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए एक दिन पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है। वेरका ने कहा था कि फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ेंगी, टोंड और डबल टोंड दूध भी 2 रुपए महंगे होंगे, छोटे पैक जैसे 500ml या 200ml वाले दूध के पैकेट पर बड़े पैकेट के आधार पर कीमत बढ़ेगी। दूध की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें… अमूल का मॉडल तीन लेवल पर काम करता है: 1. डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी 2. डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियन 3. स्टेट मिल्क फेडरेशन लाखों लीटर दूध कैसे इकट्ठा होता है? अमूल से जुड़े अन्य तथ्य

More From Author

आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन बने:JNU से पढ़े, रॉ-IB की कमान संभाली; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *