जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 10 जवान घायल हुए हैं। घटना मंगलवार दोपहर दूधपथरी इलाके में तंगनार के पास हुई। CRPF की 181 बटालियन का वाहन बीरवाह के हरदु पंजू में विशेष अभियान समूह (SOG) कैंप में तैनात सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहा था। आज की बड़ी खबरें पढ़ें… दिल्ली कैबिनेट ने स्कूल फीस रेग्यूलेट करने के लिए ड्राफ्ट बिल तैयार करने को मंजूरी दी दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को प्राइवेट-गर्वमेंट स्कूलों में फीस रेग्यूलेट करने के लिए ड्राफ्ट बिल को मंजूरी दी है। जो दिल्ली के सभी 1677 स्कूलों पर लागू होगा। संसद सुरक्षा चूक मामला, दिल्ली हाईकोर्ट 7 मई को आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट 2023 में संसद सुरक्षा में हुई चूक मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की जमानत याचिका पर 7 मई को सुनवाई करेगा। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच मंगलवार को इसकी सुनवाई करने वाली थी। सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को बहस करने थी लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद सरकार की ओर से स्टे की अपील स्वीकार करते हुए सुनवाई की नई तारीख दे दी। कोर्ट महिला आरोपी नीलम आज़ाद और महेश कुमावत की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने नए वक्फ कानून को चुनौती देने वाली 13 नई याचिकाएं खारिज कीं सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वक्फ (संशोधन) एक्ट, 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली 13 नई याचिकाएं खारिज कर दीं। कोर्ट ने कहा कि नई याचिकाएं नहीं जोड़ना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाएगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने कहा- हमने पांच मामले दर्ज किए हैं, उन पर सुनवाई करेंगे। अगर आप एडिशनल पॉइंट पर बहस करना चाहते हैं तो इंप्लीडमेंट एप्लिकेशनल दायर करें। अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन, हाईकोर्ट ने भी स्टे की याचिका खारिज की अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस मेगा डिमॉलिशन में 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए हैं। हाईकोर्ट में डिमॉलिशन पर स्टे लगाने की याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। यहां रहने वाले लोगों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने का कोई ठोस सबूत नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें… डॉ. कलाम के निजी दस्तावेज भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार में हुए जमा भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निजी दस्तावेजों का अधिग्रहण कर लिया। इन दस्तावेजों में उनका पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, यात्रा रिपोर्ट और कई संस्थानों में दिए गए उनके व्याख्यान शामिल हैं। इस संग्रह में उनकी कई मौलिक तस्वीरें भी शामिल हैं। डॉ. कलाम की भतीजी डॉ. एपीजेएम नाजमा मरैकयार और डॉ. कलाम के पोते एपीजेएमजे शेख सलीम ने सोमवार को ये कागजात एनएआई को सौंपें थे। एनएआई के महानिदेशक अरुण सिंघल ने डॉ. एपीजेएम नाजमा मरैकयार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। महानिदेशक सिंघल ने कहा कि अब आम लोग भी डॉ. कलाम के 1000 से अधिक भाषणों के संग्रह को देख और पढ़ सकेंगे। सभी कागजात का डिजिटलीकरण किया जाएगा। आने वाली पीढ़ी एनएआई के निजी संग्रह में जाकर डॉ. कलाम, महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्रबोस द्वारा लिखे पत्र और दस्तावेज पढ़ सकती है। डॉ. कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को एक साधारण परिवार में हुआ था। भारत के ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर कलाम देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे और 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। उनका निधन जुलाई 2015 में हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व IPS अफसर संजीव भट्ट की याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व IPS अफसर संजीव भट्ट की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने 1990 में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले में जमानत और उम्रकैद की सजा को सस्पेंड करने की मांग की थी। संजीव भट्ट 1990 में गुजरात के जामनगर जिले में एडिशनल SP थे। उन्होंने वहां सांप्रदायिक दंगा भड़कने के बाद लगभग 133 लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक प्रभुदास वैष्णानी की हिरासत से रिहा होने के बाद मौत हो गई। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि भट्ट और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया। वैष्णानी नौ दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उनकी किडनी फेल होने से मौत हो गई। भट्ट और अन्य अधिकारियों के खिलाफ हिरासत में मौत के लिए FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में दो सब-इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कुल सात पुलिस अधिकारी आरोपी थे। गुजरात के जामनगर की एक सत्र अदालत ने भट्ट और एक अन्य पुलिसकर्मी को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 1990 में यह दंगा उस समय हुआ था, जब भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने उस साल 30 अक्टूबर को लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर मुद्दे पर अयोध्या की रथ यात्रा शुरू कर रहे थे। मुंबई में क्रोमा शोरूम में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची मुंबई के बांद्रा वेस्ट में लिंक स्क्वायर मॉल में स्थित क्रोमा शोरूम में मंगलवार सुबह आग लग गई। मौके पर 12 दमकल गाड़ियां, नौ जंबो वॉटर टैंकर, दो ब्रीदिंग अप्लायंस वैन, एक रेस्क्यू वैन और एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल को तैनात किया गया है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आग की सूचना सबसे पहले सुबह 4:11 बजे मिली। सुबह 4:49 बजे तक मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने इसे लेवल-III की आग घोषित कर दिया, जो गंभीर स्थिति का संकेत है। पूरे मॉल में घना धुआं फैल गया था। एम्बुलेंस भी स्टैंडबाय पर थी। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में MRI मशीनें और स्टाफ की कमी, आज आउटसोर्सिंग पर फैसला संभव आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के दो अहम प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकारी अस्पतालों में डॉक्युमेंटेशन और अन्य कार्यों के लिए स्टाफ आउटसोर्स करने का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा MRI मशीनों की कमी को दूर करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर मशीनें लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है। फिलहाल सरकारी अस्पतालों में MRI मशीनों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ती है।
