भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। सोमवार को पांचवां दिन दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 135 रन और चाहिए। वहीं इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है। दोनों टीमों के पास 90 ओवर्स हैं। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 58/4 विकेट हैं। भारत से केएल राहुल 33 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
