भारत की बर्मिंघम टेस्ट जीत के 5 फैक्टर्स:कप्तान शुभमन ने 92 ओवर बैटिंग की, सिराज-आकाशदीप ने 17 विकेट लेकर पलटा मैच

भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट जीत लिया। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही टीम को बर्मिंघम में जीत मिली। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इस जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मैच में करीब 92 ओवर बैटिंग कर 430 रन बनाए। भारत से लोअर ऑर्डर बैटर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन भी पहले टेस्ट के मुकाबले ज्यादा रहा। वहीं गेंदबाजी में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटिंग को बैकफुट पर धकेल दिया। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के फील्डर्स ने इस बार स्लिप में ज्यादा कैच भी पकड़े। जिसने नतीजे टीम के पक्ष में कर दिए। भारत की जीत के 5 फैक्टर्स… 1. कप्तान शुभमन के दोनों पारियों में शतक इसी सीरीज से टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल पहली पारी में 95/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उनके सामने स्कोर 211/5 हो गया, यहां से उन्होंने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। गिल ने एक एंड संभाला और डबल सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 269 रन बनाए और टीम को 587 रन तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में गिल 96/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। इस बार 180 रन की बढ़त के साथ खेल रही टीम इंडिया को इंग्लैंड को टारगेट देना था। गिल ने फिर एक बार जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 161 रन बनाकर स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। गिल ने दोनों पारियां मिलाकर 430 रन बनाए, इससे इंग्लैंड को चौथी पारी में 608 रन का टारगेट मिला। 2. लोअर ऑर्डर बैटर्स ने ज्यादा रन बनाए टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 41 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए थे। इस कारण टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में बड़ा टारगेट नहीं दे सकी, जिसे इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इस कमी को दूर कर दिया। पहली पारी में भारत ने 5वां विकेट 211 रन पर गंवा दिया। यहां से रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए और कप्तान शुभमन के साथ 203 रन की पार्टनरशिप कर दी। उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए और गिल के साथ 144 रन जोड़े। लोअर ऑर्डर के प्रदर्शन से टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। दूसरी पारी में भी जडेजा ने 69 रन बनाए और गिल के साथ 175 रन की अहम पार्टनरशिप की। जिससे इंग्लैंड को 608 रन का बहुत बड़ा टारगेट मिला। 3. स्लिप कैचिंग में बेहतरीन सुधार किया टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में स्लिप पोजिशन में बहुत कैच छोड़े थे। दूसरे मुकाबले में टीम ने इसे भी सुधारा। करुण नायर ने 2 कैच पकड़े। वहीं साई सुदर्शन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने 1-1 कैच पकड़ा। बेहतरीन फील्डिंग के दम पर भारत ने दोनों पारियों में इंग्लैंड के शुरुआती 5 विकेट 90 रन के अंदर ही गिरा दिए। इससे होम टीम पर दबाव बना और टीम बिखरती चली गई। 4. सिराज और आकाशदीप की गेंदबाजी लीड्स टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। लगभग सभी गेंदबाजों ने बहुत तेजी से रन खर्च किए, जिससे इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना। बर्मिंघम टेस्ट में बुमराह नहीं खेले, लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, उन्होंने आकाशदीप के साथ मिलकर पहली पारी में दोनों नई गेंद से इंग्लैंड की पारी समेट दी। आकाशदीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, उन्होंने इस बार गेंद पुरानी होने के बाद भी विकेट लिए। आकाश ने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के अहम विकेट लिए। सिराज और आकाशदीप के अलावा बाकी 4 गेंदबाज 3 ही विकेट ले सके। 5. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो बैटिंग के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ICC रैंकिंग के नंबर-1 टेस्ट बैटर जो रूट पहली पारी में 22 और दूसरी में 6 ही रन बना सके। टीम से पहली पारी में 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शतक लगाकर 303 रन की पार्टनरशिप की। बाकी कोई बैटर 25 रन भी नहीं बना सका। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ओपनर जैक क्रॉले खाता भी नहीं खोल सके। वहीं बेन डकेट और जो रूट चौथे दिन ही पवेलियन लौट गए। मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए पांचवें दिन इंग्लैंड को 80 ओवर ही बैटिंग करनी थी, लेकिन आखिरी दिन टीम ने 21 ओवर में ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए। स्मिथ ने दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग कर 88 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उनके जाते ही टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने दोनों पारियों में 1014 रन बनाए बर्मिंघम में बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 587 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन बनाकर सिमट गई। 180 रन की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में 427 रन पर अपनी पारी डिक्लेयर की। इंग्लैंड को 608 रन टारगेट मिला। होम टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए 96 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 65 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। पढ़ें मैच अपडेट्स…

More From Author

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:पड़ोसी को तलवार से काटा, घर में 2 बेबी कोबरा, 2 बाइक सवारों को रौंदा, मर्डर देखकर हत्या; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा:US ने ऑटोमोबाइल और पार्ट्स पर 25% ड्यूटी लगाई है, इससे ₹24,710 करोड़ का एक्सपोर्ट खतरे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *