बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश:2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर ऑर्डर किए गए, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्विगी ने ऑर्डर पैटर्न पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनके अनुसार, देश में 2024 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। खास बात यह है कि पिछले 9 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है। इस साल भारत में हर एक सेकेंड में दो बिरयानी और 1 मिनिट में 158 बिरयानी ऑर्डर की। स्विगी के अनुसार, 2024 में 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाले डिश की लिस्ट में सबसे आगे रही। वहीं, मसाला डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। मसाला डोसा खाने में बेंगलूरू ने इस साल भी अपना दबदबा कायम रखा है। वहां के लोगों ने एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच 25 लाख डोसा ऑर्डर किए। रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर सबसे पसंदीदा
स्विगी की ‘फूड ट्रेंड रिपोर्ट’ के मुताबिक, चिकन बर्गर के बाद बिरयानी देर रात खाई जाने वाली दूसरी सबसे पसंदीदा डिश रही। देर रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर के सबसे ज्यादा 18.4 लाख ऑर्डर किए गए। दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में छोले, आलू पराठा और कचौरी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। इसके अलावा, ट्रेनों में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाली डिश में से एक थी। मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम पसंदीदा
​​​​​​​स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म की क्विक डिलीवरी सर्विस, बोल्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं। बीकानेर में मिठाई के शौकीन व्यक्ति को महज 3 मिनट में आइसक्रीम के तीन फ्लेवर मिले, जो स्विगी के संचालन की गति को प्रदर्शित करता है। इस साल मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम पसंदीदा रहे। डिलीवरी के लिए 1.96 अरब किमी की यात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने कुल 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा तय की। यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5.33 लाख बार जाने के बराबर है। स्विगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्म करने वाले डिलीवरी पार्टनर्स की लिस्ट में टॉप पर कपिल कुमार पांडे रहे, जिन्होंने मुंबई में 10,703 डिलीवरी दीं। कोयंबटूर की कलीश्वरी एम 6,658 ऑर्डर डिलीवर कर महिला पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं। स्विगी में ऑर्डर के ये रिकॉर्ड भी बनें

More From Author

राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द…SIT करेगी जांच:सुसाइड और गिरफ्तारी के बाद साय सरकार का एक्शन, एक अभ्यर्थी और 4 कॉन्‍स्‍टेबल समेत 7 अरेस्ट

पं. प्रदीप मिश्रा बोले-क्रिसमस पर बच्चों को जोकर न बनाएं:लाल ड्रेस-टोपी की जगह शिवाजी और महाराणा-प्रताप के कपड़े पहनाइए, 31st शिवालयों में मनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *