बांग्लादेश में 2 दिन में 3 हिंदू मंदिर पर हमला:कई मूर्तियां खंडित; बांग्लादेश में इस साल अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले

बांग्लादेश में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिन शुक्रवार और गुरुवार को भी बांग्लादेश में तीन मंदिरों को निशाना बनाया गया। हमलावरों ने इन मंदिरों पर हमला कर कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में हलुआघाट पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने शुक्रवार सुबह शाकुई संघ में बोंडेरपारा मंदिरों पर हमला कर दो मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। वहीं गुरुवार सुबह हलुआघाट में ही पोलाशकंडा काली मंदिर में पर हमला कर मूर्ति को खंडित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 27 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बता दें कि भारत सरकार के अनुसार इस साल 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। मंगलवार को बीरगंज में काली मंदिर पर हमला इससे पहले बीरगंज में मंगलवार को झारबारी शासन काली मंदिर में 5 मूर्तियों को खंडित किया गया था। इस घटना पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्दन रॉय ने कहा था कि हमने पहले कभी ऐसी कोई घटना नहीं देखी थी। बांग्लादेश में इस साल तक हिंदुओं के खिलाफ 2200 हमले भारतीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि इस साल 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इन मामलों को बांग्लादेश सरकार के सामने उठाया है। कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि ढाका में भारतीय हाई कमीशन हालात पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा- भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भी यही बात दोहराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 112 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाओं को बल मिला है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों से जुड़े धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से पुलिस हिरासत में हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को फासीवादी बता चुकी हैं। उन्होंने 15 दिसंबर को बांग्लादेश विजय दिवस से एक दिन पहले जारी बयान में कहा था कि मोहम्मद यूनुस एक फासीवादी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। ये सरकार आजादी विरोधी और कट्टरपंथियों की समर्थक है। —————————————– यह खबर भी पढ़ें… ​​​​​ढाका में भारतीय और बांग्लादेशी मौलानाओं के समर्थकों में झड़प:4 की मौत, सैकड़ों घायल; इज्तिमा मैदान पर कब्जे को लेकर भिड़े बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 40 किमी दूर टोंगी कस्बे में इज्तिमा के आयोजन को लेकर मंगलवार को मौलानाओं के दो गुटों में हंगामा हो गया। इस हंगामे में भारत के मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। मारपीट में 4 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

नान घोटाला…पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की होगी CBI जांच:सरकार ने EOW में दर्ज केस एजेंसी को सौंपा; गवाहों के बयान बदलवाने का आरोप

नए DGP का नाम लगभग फाइनल…रेस में अरुण सबसे आगे:UPSC से आया लेटर, जल्द जारी होगा आदेश; सीक्रेट-प्रपोजल में IPS पवन-हिमांशु भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *