बस्तर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 4 की मौत:मृतकों में 3 महिलाएं, 25 घायल, बाजार करके लौटते समय हादसा

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक पलटने से उसमें सवार 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरूष है। सभी बाजार आए हुए थे। लौटते समय अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है। मामले की पुष्टि ASP महेश्वर नाग ने की है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

More From Author

पाकिस्तानी सैन्य पोस्ट पर आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत:2 घंटे जारी रहा अटैक, मशीन गन लूटी, आतंकी बोले-साथियों की शहादत का बदला लिया

पंजाब में 3 मंजिला इमारत गिरी:15 लोगों के दबे होने की आशंका, इसमें जिम चल रहा था; बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *