बलौदाबाजार के 8 नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण पूरा:भाटापारा, सिमगा, टुंडरा, रोहांसी, लवन, पलारी, और कसडोल के वार्डों की सीट भी रिजर्व

बलौदाबाजार जिले के 8 नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कलेक्टर दीपक सोनी की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान नगरी निकाय क्षेत्र भाटापारा, बलौदा बाजार, सिमगा, टुंडरा, रोहांसी, लवन, पलारी, और कसडोल के वार्डों का आरक्षण तय किया गया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षण के तहत वार्डों का पुनः निर्धारण किया गया है। नगर पंचायत लवन में वार्ड क्रमांक 1 संत रविदास वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 2 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 3 गुरु घासीदास वार्ड अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 4 बाजार वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 5 सदर वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 6 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जाति। वार्ड क्रमांक 7 राजीव गांधी वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 8 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड जनरल, वार्ड क्रमांक 9 कबीरदास वार्ड ओबीसी,वार्ड क्रमांक 10 ठाकुर देव वार्ड जनरल महिला, वार्ड क्रमांक 11 चंडी देवी वार्ड ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 12 पंडित रवि शंकर शुक्ला वार्ड जनरल महिला। वार्ड क्रमांक 13 स्वामी विवेकानंद वार्ड अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 14 मनीष तिवारी वार्ड अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर वार्ड अनुसूचित जाति महिला किया गया। भाटापारा नगर पालिका परिषद की आरक्षण लिस्ट .

More From Author

बालोद में धर्मांतरण के दबाव में सुसाइड:युवक ने थाने में भी की थी शिकायत, लिखा-पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाया, इस पर मुझे आपत्ति

जर्मनी में शख्स ने लोगों को कार से रौंदा:2 की मौत, 68 घायल; आरोपी अरेस्ट; 2016 में ऐसी ही घटना में 13 मौतें हुई थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *