बग्गा को NSUI संगठन प्रभारी का जिम्मा:दिल्ली प्रभारी के साथ राष्ट्रीय टीम संभालेंगे रायपुर के हनी, नेशनल प्रेसीडेंट ने की घोषणा

कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के दिल्ली के प्रभारी हनी बग्गा को अब संगठन का प्रभार भी दिया गया है। NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। अब छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय सचिव रहे हनी बग्गा को संगठन सचिव एवं दिल्ली प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हनी बग्गा लगातार 2 वर्षों से दिल्ली प्रदेश के प्रभारी रहे हैं। हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में NSUI ने जीत के बाद बग्गा को ये जिम्मा दिया गया है। राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मुझे दिल्ली प्रदेश के साथ संगठन की जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं यह संगठन की जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके लिए छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश के सभी शीश नेतृत्व का दिल से धन्यवाद देता हूं ।

More From Author

रिजिजू बोले- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग आएगा:प्रस्ताव पर 100 सांसदों ने हस्ताक्षर किए, जरुरी समर्थन मिला; घर से कैश मिलने का मामला

धर्मांतरण पर बवाल…चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ:भिलाई-बिलासपुर में प्रार्थना-सभा के नाम पर धर्म-परिवर्तन का आरोप, बजरंग दल बोला- हिंदुओं को गुमराह कर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *