फ्रांस-स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल:एयरपोर्ट-मेट्रो बंद, मोबाइल नेटवर्क ठप, यूरोप के इलेक्ट्रिकल ग्रिड में खराबी; लाखों लोगों पर असर

यूरोपीय देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे बिजली गुल हो गई है। इससे तीनों देशों के मेट्रो, एयरपोर्ट, रेल और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए हैं। इस ब्लैकआउट से लाखों लोग बिना बिजली के रहने पर मजबूर है। यूरोन्यूज पुर्तगाल के मुताबिक, पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंस गई हैं। लोग इन मेट्रो में फंसे हुए हैं। पुर्तगाल पुलिस ने पुष्टि की है कि ट्रेनों का संचालन बंद है, पोर्टो और लिस्बन दोनों शहरों में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित हुए हैं। ब्लैकआउट की संभावित वजहें- ब्लैकआउट से जुड़ी तस्वीरें…. स्पेन में पावर रिस्टोर होने में 10 घंटे लग सकते हैं स्पेन के बिजली ग्रिड के प्रमुख ने कहा है कि पावर रिस्टोर होने में 10 घंटे तक का समय लग सकता है। रेड इलेक्ट्रिका के सीईओ एदुआर्डो प्रिएटोएक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर्स से कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए ऑपरेशन में छह से दस घंटे का समय लग सकता है। स्पेन सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई यूरोन्यूज स्पेन ने बताया कि स्पेन सरकार ने मोनक्लोआ में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं के साथ-साथ, स्पेन और पुर्तगाल के नागरिकों ने मोबाइल नेटवर्क तक पहुंच न होने की भी शिकायत की है। इसके अलावा, मैड्रिड का बाराखास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बिजली संकट से प्रभावित हुआ है। इसी दौरान क्षेत्र के कई अन्य हवाई अड्डों ने भी अपने संचालन को रोक दिया है। साइबर हमले की जांच कर रहा स्पेन स्पेन के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली संकट के पीछे साइबर हमला तो नहीं है, इसकी जांच जारी है। हालांकि अभी तक कोई पक्का सबूत सामने नहीं आया है। यह खबर अपडेट हो रही है….

More From Author

IDBI बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा:कमाई सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹39,958 करोड़ रही, ₹2.10 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:बदला मौसम, ओले गिरे; एक फंदे पर लटके गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड; पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों पर फैसला; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *