पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ आरेस्ट वारंट:आरोप- कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया, 23 लाख रुपए बकाया

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारंट EPFO से जुड़े एक केस में जारी किया गया है। बेंगलुरु के रीजनल पीएम कमिश्नर ने 4 दिसंबर को यह वारंट जारी किया था, लेकिन बेंगलुरु स्थित अपने घर पर क्रिकेटर नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि उथप्पा अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं। सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की सैलिरी से PF की रकम काटी, लेकिन यह रकम उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा
रॉबिन उथप्पा 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 8 रन बनाए थे। उथप्पा ने भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने वनडे में 6 फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। टी-20 में उथप्पा ने एक फिफ्टी के सहारे 249 रन बनाए। उथप्पा ने IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए
उथप्पा ने IPL में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उनके IPL में 27 अर्धशतक हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है। अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद ट्रेंड पर आए रॉबिन उथप्पा
EPF विभाग के रीजनल पीएम कमिश्नर​​​​​​​ की ओर से आरेस्ट वारंट जारी होने के बाद रॉबिन उथप्पा को गूगल में खूब सर्च किया जा रहा है। वे गूगल में टॉप ट्रेंड पर हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड… सोर्स: गूगल ट्रेंड ———————————————- इंडियन क्रिकेटर्स से जुड़ी ये विवाद भी पढ़िए… कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही बड़ी गिरावट:सोना ₹1,545 गिरकर ₹75,377 पर आया, चांदी ₹4,843 सस्ती होकर ₹85,133 प्रति किलो बिक रही

रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक:यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *