IPL का 26वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। LSG ने GT को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। फैंस भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे। मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर घरेलू टीम को दर्शकों ने चीयर्स किया। मैच के दौरान LSG के निकोलस पूरन के छक्के से एक दर्शक का सिर फट गया। उसे तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फैंस का कहना था कि पूरन के छक्के देखकर टिकट के पैसे वसूल हो गए। कुछ स्कूली बच्चों ने गुजरात के कैप्टन शुभमन गिल को सपोर्ट किया। सपा कार्यकर्ता पोस्टर लेकर इकाना स्टेडियम में पहुंचे। पोस्टर पर लिखा था- थैंक्यू अखिलेश भैया फॉर गिविंग अस इकाना स्टेडियम। फैंस अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। देखिए VIDEO…
