पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई। पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पर्गवाल सेक्टर में भी गोलीबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हल्के हथियारों से फायरिंग की। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। मंगलवार को PM मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM ने कहा- आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11 बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है। मीटिंग में हमले पर चर्चा हो सकती है। पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी 9 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत की। 23 अप्रैल को केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी, जिसमें आतंकवादी हमले की निंदा की गई थी। 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पहलगाम हमला-कांग्रेस ने ‘PM गायब’ पोस्टर वाला पोस्ट डिलीट किया: BJP ने जवाब में कांग्रेस को ‘पाकिस्तान के यार’ कहा था पहलगाम हमले के बाद भड़काऊ वीडियो सामने आए: ऐसे 5 वायरल वीडियो का फैक्ट चेक शौर्य चक्र विजेता मुदासिर की मां पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं होंगी: रिश्तेदार ने कहा- डिपोर्टेशन के लिए नहीं ले गए थे; पुलिस ने खबर को झूठ बताया
