पाकिस्तानी टीम भी भारत में टूर्नामेंट नहीं खेलेगी:ICC मीटिंग में लिया गया फैसला; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। यानी टीम के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। ICC की मीटिंग में हुए एग्रीमेंट के हिसाब से 2024 से 2027 तक भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भी अपने मैच न्यूट्रल जगह पर खेलेगा। इस समझौते से भारत में होने वाले 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इससे पहले जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताई थी। तब PCB ने ICC के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। जिसमें पाकिस्तान ने कहा था कि उनके भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट मैच वह भारत की जगह किसी अन्य स्थान पर खेलना पसंद करेगा। जिसे अब ICC ने मान लिया है। सभी 15 मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए माने
ICC के नए चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में 5 दिसंबर को सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी। शाह इसी महीने दुबई स्थित हेडक्वार्टर भी पहुंचे थे। मीटिंग में सभी 15 बोर्ड मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए। पाकिस्तान ने भी मीटिंग में फैसले का विरोध नहीं किया। PCB की मांगें फैसले में देरी क्यों हुई
शुरुआत में भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान पहले तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा, लेकिन भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है। भारत ने इससे पहले 2023 में एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब एशिया कप में भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो PCB ने भी हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने भी साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। टीम इंडिया किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर ICC भारत के बिना टूर्नामेंट खेलना चाहता है तो टीम उसके लिए भी तैयार है। पढ़ें भास्कर की एक्सक्लूसिव खबर… वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे। मुंबई में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत
भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है।

More From Author

सरकारी नौकरी:इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के लिए भर्ती निकाली; 12वीं पास से इंजीनियर तक को मौका, तुरंत करें अप्लाई

अमेरिका का आरोप- लंबी दूरी की मिसाइल बना रहा पाकिस्तान:प्रोग्राम से जुड़ी 4 कंपनियों पर बैन लगाया, कहा- इससे सामूहिक विनाश का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *