पंजाब के फरीदकोट में पारा 0º, राजस्थान में 1.3º:सीकर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ जमी; MP के पांच शहरों का तापमान 4 डिग्री से नीचे

देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसकी वजह से उत्तरी राज्यों में सर्दी तेज होती जा रही है। मध्यप्रदेश के पांच शहरों का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे आ गया है। सबसे कम तामपान पचमढ़ी में 1.6º और शहडोल में 2º है। राजस्थान के करौली में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर, उदयपुर समेत कई जगहों पर गाड़ियों पर बर्फ जम गई। पंजाब के फरीदकोट में तापमान 0 डिग्री तक गिर गया। वहीं, हरियाणा के हिसार में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डल लेक समेत कई झीलों और नदियों में पानी जमने लगा है। बारामुला जिले के तंगमर्ग में 30 मीटर ऊंचा द्रंग झरना ठंड के चलते जम गया है। बर्फबारी की 3 तस्वीरें… आंध्र-तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट आंध्र, तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का अलर्ट है। हालांकि, तटीय राज्यों में तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं है, लेकिन बारिश के बाद माहौल में ठंडक घुल गई है। 2 दिन कैसा रहेगा मौसम 18 दिसंबर: 5 राज्यों में बारिश, राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट 19 दिसंबर: MP में कोल्ड वेव नहीं चलेगी, दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा

More From Author

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश; मोदी बोले- राजस्थान के 100% घरों तक नल से पानी पहुंचेगा; शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण चाहती है

बाइडेन प्रशासन बोला- भारत से संबंध मजबूत:उम्मीद है ट्रम्प इसे आगे ले जाएंगे, ट्रम्प ने कहा- हम टैरिफ बढ़ाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *