नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी थ्रोअर को बुलाने पर दी सफाई:बोले- पहलगाम हमले से पहले भेजा था इनविटेशन;देश और उसका हित सबसे पहले है

दो बार के जेवलिन थ्रो के ओलिंपिक मेडेलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी थ्रोअर को अरशद नदीम को टूर्नामेंट के लिए निमंत्रण देने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अरशद नदीम को न्योता पहलगाम हमले से पहले भेजा गया था। देश और उसका हित सबसे पहले है। चोपड़ा ने 24 मई बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट के लिए पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडेलिस्ट अरशद नदीम को भी भाग लेने लिए निमंत्रण भेजा था। जिसके बाद चोपड़ा की देश भक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।स सोशल मीडिया पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें गालियां दी जा रही हैं । सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि पहलगाम में 26 लोगों को आतंकियों ने मार दिया, उसके बाद भी वह पाकिस्तानी थ्रोअर को भारत आने का निमंत्रण दे रहे हैं। पहलगाम घटना से दो दिन पहले भेजा था निमंत्रण
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए इनविटेशन देने के मेरे फैसले की बहुत चर्चा हो रही है। मुझे गाली दिया जा रहा है और मेरे प्रति नफरत फैलाया जा रहा है। मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा गया। मैंने अरशद को जो न्योता दिया वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था, इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं।
एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स को लाना और हमारे देश को वर्ल्ड खेल के आयोजन का घर बनाना था। ये न्योता पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले भेजा गया था। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता। मेरा देश और उसके हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे। ईमानदारी पर सवाल उठाने और मां के बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत से नीरज दुखी हैं
नीरज ने अपने बयान में आगे कहा कि मैंने इतने सालों से अपने देश को गर्व के साथ संभाला है। आज मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इससे मैं दुखी हूं। मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। हम साधारण लोग हैं। मेरी मां के बयान को अब गलत तरीके से परोसा जा रहा है। मेरी मां ने पेरिस ओलिंपिक के समय अरशद को भी अपने बेटे जैसा बताया था। तब उनके बयान की तारीफ की जा रही थी, अब एक साल बाद उसी बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगा कि दुनिया भारत को सही चीजों के लिए याद रखे और सम्मान के साथ देखे। नीरज ने 21 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस में अरशद को निमंत्रण की दी थी जानकारी
नीरज चोपड़ा ने 21 अप्रैल को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बेंगलुरु में 24 मई को होने वाले एनसी क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट की जानकारी दी थी और बताया था कि इस टूर्नामेंट भाग लेने के लिए पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम को इनविटेशन दिया है। उनसे बात हुई है, उन्होंने अपने कोच से बातचीत करके इस पर जवाब देने को कहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियो ने 26 लोगों को मार दिया था। इसमें अधिकांश पर्यटक थे। वहीं एक स्थानीय को भी गोली लगी
थी।
नदीम ने नीरज के इनविटेशन ठुकरा दिया था
पाकिस्तानी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम एनसी क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया। अरशद ने न्यूज एजेंसी से कहा कि एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है, जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। अरशद का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस हेजलवुड के 19वें ओवर ने RCB को दिलाई जीत:राजस्थान लगातार 5वां मैच हारा; कोहली और पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीत लिया। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया, उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। पूरी खबर

More From Author

जम्मू-कश्मीर में 2 दिन में चौथा एनकाउंटर शुरू:बांदीपोरा जिले में सेना ने आतंकियों को घेरा; गोलीबारी में 2 जवान घायल

मेलोनी ने पहलगाम हमले पर पीएम मोदी से बात की:आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन जताया; फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी फोन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *