‘नक्सल-गढ़’ में रात गुजारने वाले पहले गृहमंत्री होंगे शाह:कल से 2 दिन का बस्तर दौरा; पूवर्ती गांव या अबूझमाड़ जाने की चर्चा, जानिए वजह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से 2 दिन के बस्तर दौरे पर रहेंगे। 15 दिसंबर को वे जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर नक्सलियों से मिलेंगे। नक्सलियों का खात्मा करने वाले जवानों से भी मुलाकात करेंगे। 15 दिसंबर की रात वे बस्तर में ही गुजारेंगे। दावा है कि वे अति नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों के कैंप में रात गुजार सकते हैं। ये कैंप सुकमा, बीजापुर या नारायणपुर जिले के हो सकते हैं। यहां के कुछ ग्रामीणों से भी शाह मिल सकते हैं। हालांकि आधिकारिक प्लान सार्वजनिक नहीं किया गया है। अगर अमित शाह इन जिलों के किसी गांव में जाकर रात गुजारते हैं, या फिर वहां पहुंचकर ही ग्रामीणों से मुलाकात करते हैं तो ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे। इन 2 जगहों पर जाने की चर्चा, जानिए क्यों बस्तर में जब भी नक्सल का जिक्र होता है तो नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा का नाम भी आता है। पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी सबसे पहले हिड़मा का ही नाम है। हिड़मा सुकमा जिले के अति संवेदनशील पूवर्ती गांव का रहने वाला है। वर्तमान में ये नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर है। इस पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है। कुछ महीने पहले ही हिड़मा के गांव पूवर्ती में उसके घर के नजदीक ही सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। पूवर्ती, टेकलगुडेम समेत आस-पास के इलाके को जवानों ने कैप्चर कर लिया है। हर दिन यहां सैकड़ों जवान सर्च ऑपरेशन पर निकलते हैं। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव जाकर उसके इलाके के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ भी जा सकते हैं। अबूझमाड़ के गांव में इसलिए क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के नाम से जाना जाता है। यहां कई बड़े कैडर्स के नक्सली हैं। बड़ी बात है कि अबूझमाड़ के इलाके में ही आर्मी का बेस कैंप भी स्थापित किया जाना है। इस लिहाज से इलाके को करीब से देखने और इंडियन आर्मी के बेस कैंप खोलने को लेकर वे इस इलाके में भी जा सकते हैं। माड़ की जमीनी स्थिति, इलाके के लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा कर सकते हैं। विजय शर्मा ने दिया था संकेत कुछ दिन पहले CG के गृहमंत्री विजय शर्मा से जब मीडिया ने पूछा था कि क्या अमित शाह हिड़मा के इलाके में जाएंगे तो उनका जवाब था कि वे उससे भी आगे जाएंगे। उन्होंने संकेत दे दिया था। जिसके बाद से शाह के इस इलाके में आने की अटकलें लगनी तेज हो गई है। 2 दिन में 9 नक्सली, 1 साल में 219 ढेर कुछ महीने पहले अमित शाह रायपुर आए थे। उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अफसरों की बैठक ली थी। बैठक के बाद शाह ने एक डेडलाइन जारी कर कहा था कि मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सलियों से मुक्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद से बस्तर में फोर्स काफी आक्रामक हुई। बस्तर के अलग-अलग जिले में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अब शाह के बस्तर दौरे से पहले ही अबूझमाड़ और बीजापुर जिले में फोर्स ने 2 दिन में 9 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि सालभर में 219 नक्सली मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद ये देश में एक साल में मारे गए नक्सलियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सालभर में खोले गए 25 से ज्यादा कैंप बस्तर को नक्सलियों से मुक्त करने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद सालभर में बस्तर में 25 से ज्यादा सुरक्षाबलों के कैंप स्थापित किए गए हैं। इनमें दंतेवाड़ा के नेरली घाटी, कांकेर के पानीडोबरी, बीजापुर के गुंडम, पुतकेल, छुटवही, नारायणपुर के कस्तूरमेटा, इरकभट्टी, मसपुर, मोहंदी, सुकमा के मुलेर, परिया, सलातोंग, टेकलगुडेम, पूवर्ती, लखापाल पुलनपाड़ में कैंप खुले हैं। इस साल यहां पहली बार आजादी का जश्न भी मनाया गया। अफसरों का दावा है कि ये गांव अब नक्सलियों से आजाद हो चुके हैं। कुछ समय पहले तक इन गांवों में नक्सलियों की हुकूमत चलती थी। कुछ इलाकों में स्कूल और सड़क भी नहीं थी, लेकिन जब यहां सुरक्षाबलों का कैंप खुला तो सड़कें बननी शुरू हुई। स्कूलों का निर्माण शुरू हुआ है। राशन, आधार और वोटर ID बनाना शुरू हुआ। 800 नक्सलियों ने किया सरेंडर बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स आक्रामक हो चुकी है। जिसके बाद अब नक्सल संगठन में भी एनकाउंटर का डर है। इसका परिणाम है कि सालभर के अंदर बस्तर के अलग-अलग जिले में कुल 800 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। जबकि 800 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरेंडर और गिरफ्तारी के आंकड़े लगभग बराबर हैं। ……………………….. छत्तीसगढ़ में नक्सल वारदातों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सली मार गिराए:दोनों के शव बरामद, फायरिंग जारी; शाह के दौरे से पहले 2 दिन में 9 ढेर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से अब भी फायरिंग जारी है। मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर:1 हजार से ज्यादा जवानों ने घेरा; एक साल में बस्तर में 217 नक्सली मारे गए बस्तर में अमित शाह के दौरे से पहले अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं। पढ़ें पूरी खबर 10 नक्सलियों को मारने के बाद जवानों का जश्न VIDEO:हाथों में AK-47 लेकर ‘आदिवासी जंगल का रखवाला रे’ गाने पर किया डांस छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 22 नवंबर की सुबह जवानों ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस सफलता के बाद जवान जब भेज्जी कैंप लौटे तो जमकर थिरके। ‘आदिवासी जंगल का रखवाला रे’ गाने पर जवानों के डांस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हाथों में AK-47, SLR जैसे हथियार पकड़कर जवान डांस करते दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल-ऑपरेशन…2 घंटे में 31 नक्सली ढेर:16 की पहचान, 1.30 करोड़ के इनामी; जवानों ने रोटी-मैगी खाकर सफर पूरा किया ये वो दिन और तारीख है जब दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। करीब 1000 जवानों ने महज 2 घंटे की मुठभेड़ में ही 31 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के जवान 3-4 पहाड़ और नदी-नाले पार कर नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म किया:वहां भारतीय कंपनियों को 10% ज्यादा टैक्स देना होगा, नेस्ले विवाद के बाद लिया एक्शन

सरकारी नौकरी:राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 378 वैकेंसी; ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स को मौका, एज लिमिट 50 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *