दिल्ली-यूपी-छत्तीसगढ़ में बारिश-बिजली गिरी, 10 मौत:3 फ्लाइट कैंसिल, 100 से ज्यादा डायवर्ट; MP समेत 8 राज्यों में ओले गिरने का अनुमान

देशभर में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली NCR में गुरुवार रात से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल रही है। राजधानी दिल्ली में आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिरें हैं और तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। इस बीच पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर है। खराब मौसम का असर दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गई हैं। 3 उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी हुई। जम्मू में भारी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी से राहत मिली। इधर, उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार राच से ही राज्य के सहारनपुर, मथुरा समेत 10 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी आंधी के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिर सकते हैं। जबकि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, में धूल भर आंधी चलेगी। देशभर में मौसम की तस्वीरें… अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट… राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थानः 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; जयपुर में ओले गिरे, भीलवाड़ा और जैसलमेर में तेज बरसात मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पूरी खबर पढ़ें… मध्यप्रदेशः अगले 4 दिन बारिश, ओले भी गिरेंगे; जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी चलेगी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। पिछले 6 दिन प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम बदला हुआ है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार को डिंडौरी में तेज बारिश हुई, करीब 25 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेशः 15 शहरों में बारिश, मथुरा में सड़कें लबालब; नोएडा में तूफानी बरसात, बिजली गिरने से 4 की मौत यूपी के सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 15 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मथुरा में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी लबालब भर गया। घरों, दुकानों और प्राइवेट अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया। अड़ींग कस्बे में लोग बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः आंधी-तूफान से बेमेतरा में 2 की मौत; 10 घंटे ब्लैकआउट, आज 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है। कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 12 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट है। इससे पहले रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार शाम चली आंधी ने जमकर तबाही मचाई। 70 से 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऐसी आंधी 10 साल बाद चली है। पूरी खबर पढ़ें… बिहारः पटना समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; अगले 5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम पटना समेत बिहार के 25 जिलों में आज यानी शुक्रवार को आंधी-बारिश का यलो अलर्ट है। इन सभी 25 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में ये स्थिति 7 मई तक बनी रहेगी। अगले 5 दिनों में बिहार के कई हिस्सों में 10 से 50 मिमी तक बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… झारखंडः 4 मई तक आंधी-बारिश से राहत नहीं; वज्रपात से राज्य में दो की मौत झारखंड में बुधवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आंधी-बारिश की ये स्थिति 4 मई तक रह सकती है। वहीं, गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से लातेहार और रामगढ़ में दो लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें… पंजाबः 4 दिन आंधी-तूफान का अलर्ट; अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में बारिश भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ केंद्र ने पंजाब के कई जिलों में आने वाले दिनों में गंभीर मौसम स्थितियों को लेकर चेतावनी जारी की है। 5 मई 2025 तक तेज हवाएं (40–60 किमी/घंटा), बिजली गिरने और धूलभरी आंधी (डस्टस्टॉर्म) की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः 19 जिलों में तेज बारिश:फरीदाबाद में अंडरपास में कार डूबी, गुरुग्राम में आंधी से गाड़ियों पर पेड़ गिरा हरियाणा में मौसम ने करवट ली है। हिसार, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, भिवानी, अंबाला, सोनीपत झज्जर, जींद, पंचकूला, कैथल, महेंद्रगढ़, करनाल, पलवल, नूंह, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद में बारिश हो रही है। आंधी के साथ बिजली चमक रही है। फरीदाबाद में NHPC अंडरपास के अंदर कार डूब गई। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजे खुलेंगे:रावल मंत्रों से बाबा की समाधि खोलेंगे, 30 मिनट में भीष्म शृंगार हटेगा; पहले दिन 11000 श्रद्धालु दर्शन करेंगे

साढ़े चार महीने के ऊपरी स्तर पर सेंसेक्स:900 अंक चढ़कर 81,100 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 200 अंक चढ़ा; ऑटो-बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *