दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है। शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली थी। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इसी वजह से मुस्तफाबाद की इमारत भी ढह गई।
खबर अपडेट की जा रही है………….
हादसे की 4 फोटो देखें…

More From Author

नवा रायपुर में बनेगा 271 करोड़ का NIFT:फैशन एक्सपर्ट बनेंगे छत्तीसगढ़ के युवा, सब्यसाची जैसे मशहूर डिजाइनर्स इन्हीं संस्थानों से निकले

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:देश में लागू रहेगा FASTag सिस्टम, IPO से पहले फोनपे प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *